होम टीबी की रोकथाम के लिए देश में सभी तरह के तंबाकू के उत्पादन एवं बिक्री पर प्रतिबंध के लिए प्रधानमंत्री को पत्र AnantSoch December 11, 2022 0 मनीष रंजन की रिपोर्टदेश भर में प्रति वर्ष तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।उस दिन देश के माननीय अपने भाषण में तम्बाकू सेवन के प्रति सजग और जागरूक रहने की सलाह दी जाती है पर मार्केट में उसके उत्पादन पर रोक की बात कभी नहीं होती। फलस्वरूप नाम की छापेमारी और धरपकड होती है जो अगले दिन से वही ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ होती है। शहर हो या गांव, स्कूल हो या बाजार हर नुक्कड, चौराहे पर तंबाकू, सिगरेट एवं खैनी खुलेआम मिलते हैं। ऐसे में सरकार का लोगों से तंबाकू का सेवन न करने की अपील हास्यास्पद लगती है। आज तंबाकू के खुलेआम सेवन से लोगों में विशेषकर युवा वर्ग के लोगों में टीबी की बिमारी बहुतायत में मिल रहें हैं। टीबी के भी कई रूप नजर आ रहें हैं। देश में टीबी के बढ़ते मरीजों को लेकर धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने देश के माननीय प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर ईमेल कर सभी तरह के तंबाकू के उत्पादन पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने सरकार के राजस्व के नुकसान को दूसरे तरीके से भरपाई करने के लिए उपाय पर चर्चा करने पर जोर दिया है। उन्होंने यह भी आशंका जताई है कि सरकार अपने राजस्व में नुकसान नहीं हो इस वजह से सरकार तंबाकू के उत्पादन एवं बिक्री पर कोई ठोस कदम नहीं उठा पाती है। उन्होंने देश के हर अस्पताल में देश में बढ़ते टीबी के मरीजों के जांच के लिए मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने की भी अपील की है। सभी सरकारी अस्पताल में यह सुविधा मुफ्त में उपलब्ध हो ताकि सभी गरीब मरीज के साथ मध्यम वर्ग के लोग भी सुविधा का लाभ उठा सके।उन्होंने पत्र की प्रति ईमेल के जरिए स्वास्थ्य मंत्री, भारत सरकार, स्वास्थ्य मंत्री, झारखंड सरकार, मुख्यमंत्री झारखंड राज्य तथा देश के सभी राज्य के मुख्यमंत्री,अपर मुख्य सचिव, झारखंड सरकार,सांसद, धनबाद एवं अन्य सांसद, विधायक,धनबाद एवं अन्य विधायक,उपायुक्त, धनबाद एवं देश के अन्य जिलों के उपायुक्तनगर आयुक्त,धनबाद, सिविल सर्जन, धनबाद एवं देश के अन्य जिलों के सिविल सर्जन को इस गंभीर विषय पर पहल करने के लिए दी है। Continue Reading Previous धनबाद के अशर्फी अस्पताल में बायपास सर्जरी की शुरुआत जल्द होगी– डाॅ सूरज चवनNext श्री रविंद्र वर्मा राज्य कांग्रेस के महासचिव बनने पर कुशवाहा समाज ने सम्मानित किया More Stories होम भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद ने चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरूरत मंदों को मुफ्त दवा वितरण किया AnantSoch November 22, 2024 0 होम रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद एवं शाहबाज सिद्दीकी मेमोरियल ने रक्तदान शिविर लगाकर 21 यूनिट रक्त संग्रह किया AnantSoch November 16, 2024 0 होम बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती एवं 24 वें राज्य स्थापना दिवस पर उपायुक्त, एसएसपी सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए AnantSoch November 15, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website