होम तिब्बती शरणर्थियों की टीम ने पहला कदम के बच्चों के बीच जन्मदिन मनाया AnantSoch December 13, 2022 0 मनीष रंजन की रिपोर्टधनबाद के दिव्यांग बच्चों का स्कूल पहला कदम धनबाद में आये विशिष्ट लोगों के बीच एक अलग स्थान रखता है। धनबाद में तिब्बती शरणार्थियों के द्वारा हर वर्ष स्वेटर तथा गर्म कपड़ों की बिक्री की जाती है। आज उनलोगों की एक टीम अपने एक सदस्य के जन्मदिन के अवसर पर पहला कदम के बच्चों के साथ केक काटकर एवं बच्चों के बीच गर्म कपड़े एवं स्वेटर वितरण कर मनाया।चार सदस्यीय टीम में केलसेंग, तेनज़िंग, ग्युर्मी और लहांजी थे। आज लहांजी का जन्मदिन था। उन्होंने पूरे पहला कदम स्कूल की गतिविधियों को देख कर कहा कि पहला कदम स्कुल दिव्यांगजन के लिए बहुत नेक कार्य कर रहा है । वे लोग पूरे विश्व मे घूमते है पर इस तरह का अपने आप मे क़ाबिल ए तारीफ़ पहला कदम स्कूल कही नही देखा। पहला कदम स्कूल की संचालिका श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बताया कि आये हुए अतिथियों के द्वारा इस तरह स्वेटर का वितरण बहुत ही सराहनीय कार्य है। सभी बच्चों के चेहरो पर गर्म कपड़े पाकर खुशी देखते ही बनती थी। अतिथियो ने कहा इन बच्चों के बीच आकर लहांजी का जन्मदिन ज़िंदगी भर के लिए यादगार बन गया। बच्चों ने स्वादिष्ट अल्पाहार का लुत्फ उठाया।सचिव श्रीमतीअनिता अग्रवाल तथा पूरे पहला कदम परिवार ने उनका आभार प्रकट किया। Continue Reading Previous झारखंड युथ वालीबॉल टीम में धनबाद के पांच खिलाड़ियों का चयनNext तिब्बती शरणर्थियों की टीम ने पहला कदम स्कूल के बच्चों के बीच जन्मदिन मनाया More Stories होम भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद ने चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरूरत मंदों को मुफ्त दवा वितरण किया AnantSoch November 22, 2024 0 होम रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद एवं शाहबाज सिद्दीकी मेमोरियल ने रक्तदान शिविर लगाकर 21 यूनिट रक्त संग्रह किया AnantSoch November 16, 2024 0 होम बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती एवं 24 वें राज्य स्थापना दिवस पर उपायुक्त, एसएसपी सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए AnantSoch November 15, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website