होम बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग के सदस्यों का झारखंड अभिभावक महासंघ के पदाधिकारियों ने धनबाद आगमन पर स्वागत कर बैठक की AnantSoch December 25, 2022 0 मनीष रंजन की रिपोर्टआज राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, रांची के नव नियुक्त सदस्य श्री सुनील कुमार वर्मा एवं श्रीमति आभा भी. अकिंचन का झारखंड अभिभावक महासंघ, झारखण्ड के द्वारा होटल श्री बालाजी में स्वागत किया गया। उनके समक्ष झारखंड अभिभावक महासंघ के द्वारा अभिभावकों तथा बच्चों की समस्यों तथा निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के प्रावधानों की अवहेलना को लेकर शिकायत दर्ज़ कराया।सदस्यों ने कहा कि पिछले कई वर्षों से लगातार झारखण्ड अभिभावक महासंघ झारखंड के बच्चों के हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहा है। हम निश्चित रूप से आप लोगों के द्वारा उठाए गए मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर देखेंगे।दोनो सदस्यों का झारखंड अभिभावक महासंघ के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह ने किया। संचालन उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने किया एवम धन्यवाद ज्ञापन मंत्री श्री राजीव राय भट्ट ने किया। बाल अधिकार संरक्षण आयोग के दोनो ही सदस्यों ने आश्वस्त किया कि अभिभावकों तथा बच्चों की तमाम समस्याओं का निराकरण हमलोग प्राथिमकता के अधार पर करेगे तथा जल्द ही अभिभावक महासंघ के प्रतिनिधियों एवं निजी विद्यालय के प्राचार्य के साथ जल्द ही जिला शिक्षा पदाधिकारी एवम जिला शिक्षा अधीक्षक के साथ बैठक बुलाई जाएगी तथा कमजोर एवं अभिवंचित वर्ग के नामांकन पर निगरानी करने लिए प्रत्येक जिले में जिला तथा ब्लॉक के स्तर पर आरटीई सेल का गठन करते हुए इसका पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाएगा।आज के इस विशेष बैठक सह स्वागत समारोह में झारखंड अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह, महासचिव श्री मनोज कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह, मंत्री राजीव राय भट्ट के अतिरिक्त वरीय उपाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार पांडे, उपाध्यक्ष श्री जग्गू महतो, कोषाध्यक्ष श्री प्रेम कुमार, मंत्री श्री रतिलाल महतो, सदस्य श्री कमलेश मिश्रा, सदस्य श्री धीरेंद्र ब्रह्मचारी एवं श्री संतोष कुमार पांडेय उपस्थित थे। Continue Reading Previous पहला कदम के बच्चों ने होटल सोनोटेल में क्रिसमस सेलिब्रेशन कर लोगों का दिल मोहाNext पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजपा महानगर ने हर बूथ पर कार्यक्रम आयोजित कर याद किया More Stories होम भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद ने चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरूरत मंदों को मुफ्त दवा वितरण किया AnantSoch November 22, 2024 0 होम रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद एवं शाहबाज सिद्दीकी मेमोरियल ने रक्तदान शिविर लगाकर 21 यूनिट रक्त संग्रह किया AnantSoch November 16, 2024 0 होम बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती एवं 24 वें राज्य स्थापना दिवस पर उपायुक्त, एसएसपी सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए AnantSoch November 15, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website