होम झारखंड अभिभावक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मुलाकात कर सूत्री मांगों को सौंपा, उपायुक्त ने जल्द निर्णय का आश्वासन दिया AnantSoch January 3, 2023 0 मनीष रंजन की रिपोर्टआज झारखंड अभिभावक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल श्री पप्पू सिंह अध्यक्ष, झारखंड अभिभावक महासंघ की अध्यक्षता में धनबाद उपायुक्त से मिल कर दो अलग-अलग प्रतिवेदन दिया जिसमें से चार बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश देने को लेकर मिला।तेरह वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ ठंड को देखते हुए जल्द से जल्द मा. उच्च न्यायालय द्वारा वाद संख्या 600/ 2003 में दिए गए आदेश के आलोक में कम से कम एक सप्ताह तक विद्यालय को बंद करने का निर्णय लिया जाएझारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण संशोधन अधिनियम के प्रावधान के तहत सभी विद्यालय में स्कूल के स्तर पर शुल्क समिति एवं जिला के स्तर पर शुल्क कमिटी का गठन होसभी कोटि के मान्यता/ संबद्धता प्राप्त निजी विद्यालय में कुल नामांकित छात्र-छात्राओं के अनुपात में कमजोर एवं अभिवंचित वर्ग के बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराने के संबंध मेंनिशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के तहत कमजोर एवं अभिवंचित वर्ग के कोटे के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसुचित जनजाति, पिछड़ा, अति पिछड़ा, विकलांग एवं अनाथ बच्चों का अधिसूचना संख्या 237 दिनांक 16.02.2016 के आलोक में प्राथमिकता के आधार पर नामांकन सुनिश्चित कराने के संबंध में।झारखंड अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह ने बताया कि उपायुक्त महोदय ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि ठंड के संबंध में विद्यालय के संचालन को लेकर मामला हमारे पास विचाराधीन है और जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा साथ ही उन्होंने अन्य बिंदुओं पर भी जल्द से जल्द संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश देने का भी आश्वासन दिया है।आज के प्रतिनिधि मंडल में श्री मुकेश पांडेय, वरीय उपाध्यक्ष, कुमार मधुरेंद्र सिंह,उपाध्यक्ष, श्री मनोज कुमार मिश्रा,महासचिव, श्री रतिलाल महतो,सचिव -सह – मीडिया प्रभारी, श्री संतोष कुशवाह,सचिव, श्री विकास कुमार साव, सदस्य, श्री रामदेव महतो,सदस्य शामिल थे। Continue Reading Previous जांबाज रणधीर वर्मा के 32 वें शहादत दिवस पर जिला प्रशासन सहित रीता वर्मा ने श्रद्धासुमन अर्पित किएNext शहीद श्यामल चक्रवर्ती को माले विधायक सहित कई लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए More Stories होम चंदन स्टूडियो द्वारा बेस्ट थीम पंडाल के लिए पार्क मार्केट पंडाल को पुरस्कृत किया गया,दुर्गा मंदिर समिति को पारंपरिक पूजा के लिए सम्मानित किया AnantSoch November 2, 2024 0 होम एसएनएमएमसीएच में लाल कार्डधारियों के लिए निशुल्क सेवा बहाली को लेकर कुमार मधुरेंद्र सिंह ने अधीक्षक को पत्र लिखा AnantSoch November 2, 2024 0 होम लिंडसे क्लब रोड काली पूजा पंडाल का उद्घाटन सांसद श्री ढुलू महतो ने किया AnantSoch November 1, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website