होम शहीद श्यामल चक्रवर्ती को माले विधायक सहित कई लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए AnantSoch January 3, 2023 0 चंदन पाल की रिपोर्ट आईएसएम गेट में शहीद श्यामल चक्रवर्ती के 32वें शहादत दिवस पर मंगलवार को श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इसका आयोजन शहीद श्यामल चक्रवर्ती स्मारक समिति और मार्क्सवादी युवा मोर्चा के तत्वावधान में किया गया। सर्वप्रथम माल्यार्पण कार्यक्रम के बाद श्रद्धांजलि सभा की गई। अध्यक्षता स्मारक समिति के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक आनंद महतो एवं संचालन मार्क्सवादी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पवन महतो ने किया।शहीद श्यामल चक्रवर्ती एक कर्मी होकर धनबाद कोयलांचल में 1991 की घटना के साक्षात दर्शक न बन वे आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए। उनकी शहादत धनबाद कोयलांचल के आम नागरिक में एक प्रेरणा का स्रोत बने, जहां जांबाज एसपी रणधीर वर्मा ने वीरता के प्रतीक बने, वहीं शहीद श्यामल चक्रवर्ती आम नागरिक की भूमिका अदा की। 32 वर्षों से दोनों शहीद को सम्मान में जो पृथक सोच है वह प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम में दिखाई देती है। मीडिया से अतिथि ने कहा कि श्यामल चक्रवर्ती को इसी तरह हर वर्ष सम्मान देते रहेंगे। हम हेमंत सरकार से आग्रह करते हैं कि इन्हें उचित सम्मान दिया जाय। बगोदर विधायक विनोद सिंह ने कहा कि प्रति वर्ष शहीद श्यामल चक्रवर्ती की शहादत दिवस जोरदार तरीके से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पूर्ण रूप से किसान विरोधी है। यह सरकार केवल पूंजी पतियों की सरकार है। Continue Reading Previous झारखंड अभिभावक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मुलाकात कर सूत्री मांगों को सौंपा, उपायुक्त ने जल्द निर्णय का आश्वासन दियाNext उपायुक्त के जनता दरबार में शिकायत कर्त्ता के शिकायत पर कार्रवाई का आदेश More Stories होम चंदन स्टूडियो द्वारा बेस्ट थीम पंडाल के लिए पार्क मार्केट पंडाल को पुरस्कृत किया गया,दुर्गा मंदिर समिति को पारंपरिक पूजा के लिए सम्मानित किया AnantSoch November 2, 2024 0 होम एसएनएमएमसीएच में लाल कार्डधारियों के लिए निशुल्क सेवा बहाली को लेकर कुमार मधुरेंद्र सिंह ने अधीक्षक को पत्र लिखा AnantSoch November 2, 2024 0 होम लिंडसे क्लब रोड काली पूजा पंडाल का उद्घाटन सांसद श्री ढुलू महतो ने किया AnantSoch November 1, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website