6-7 जनवरी 2023 को धनबाद में अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क और भारत ज्ञान विज्ञान समिति के एग्रीकल्चर डेस्क का सम्मेलन

0
चंदन पाल की रिपोर्ट

लिंडसे क्लब एंड लाइब्रेरी, धनबाद में ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड के द्वारा अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क व भारत ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा धनबाद में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार को लेकर भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. काशी नाथ चटर्जी के अध्यक्षता में प्रेस वार्ता किया गया।
इस प्रेस वार्ता में वैज्ञानिक जागरूकता उप समिति के अध्यक्ष डॉ .डी.के. सेन , सिंफर धनबाद के पूर्व निदेशक डॉ .अमलेंदु सिन्हा , ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड के उपाध्यक्ष – हेमंत जयसवाल , सचिव- भोला नाथ राम , राज्य कार्यकारिणी – रवि सिंह द्वारा संबोधित किया गया ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डॉक्टर काशीनाथ चटर्जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क और भारत ज्ञान विज्ञान समिति के एग्रीकल्चर डेस्क के बैठक का आयोजन धनबाद में अग्रसेन धर्मशाला में 6 और 7 जनवरी 2023 को किया गया है, इस बैठक में देश के 18 राज्यों से जाने – माने वैज्ञानिक डॉ .दिनेश अब्रॉल , प्रोफेसर पार्थिव बासु , अंशुमान दास , बी .जी. गोपीनाथ , अखिल भारतीय जन विज्ञान के राष्ट्रीय महासचिव आशा मिश्रा , भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय कोषाध्यक डॉ. ओम प्रकाश भुरेठा और बहुत सारे जन वैज्ञानिक शामिल होंगे ।
इस बैठक में देश के कृषि संकट और इस संकट से निदान कैसे होगा , किसान कमीशन तथा इससे संबंधित विषयों पर चर्चा होगी । प्रो . डॉ. दीपक कुमार सेन ने कहा कि अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क का स्थापना भोपाल गैस कांड के बाद हुआ अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क सरकार के नीतिगत मुद्दों पर हस्तक्षेप करती है और विज्ञान को जनपक्ष बनाने का काम करती है अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क के 12 डेस्क है उसमें से एक डेस्क एग्रीकल्चर डेस्क है जिसकी बैठक धनबाद में आयोजित है।
डॉ.अमलेंदु सिन्हा ने कहा की हम एग्रीकल्चर डेस्क की बैठक को झारखंड का कृषि के साथ जोड़कर कर रहे आने वाले दिन में झारखंड में ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड वैज्ञानिकों को जोड़कर कृषि पर काम करेगा , इसके साथ साथ आज के समय में पर्यावरण के संकट का प्रभाव कृषि पर ज्यादा है इस पर भी हम झारखंड में वैज्ञानिकों के साथ बैठकर बातचीत करेंगे , एग्रीकल्चर देश का बैठक इन सारे कार्यक्रमों में एक दिशा प्रदान करेगा ।
हेमंत जयसवाल ने कहा की इसके बाद हम 2 दिनों का कार्यशाला गिरिडीह में करेंगे। भोला नाथ राम ने कहा कि 7 जनवरी को अग्रसेन धर्मशाला में ही हम 3:00 बजे अपराह्न से एक सेमिनार का आयोजन कर रहे हैं विषय होगा आत्मनिर्भर भारत की चुनौतियां और संभावनाएं आदि विषयों पर चर्चा होगी। इसमें डॉ .दिनेश अब्रॉल प्रोफ़ेसर पार्थिव बासु , आशा मिश्रा , काशीनाथ चटर्जी मुख्य वक्ता होंगे। साथ ही सेमिनार में धनबाद जिले के पर्यावरण विद, शिक्षा विद , बुद्धिजीवी , सामाजिक कार्यकर्ता , आम जनों को सेमिनार में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया ।
इस प्रेस वार्ता में ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड जिला इकाई धनबाद के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष बालेश्वर बाउरी , सुमिता दत्ता , मधेश्वर नाथ भगत आदि साथी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed