फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी की बैठक में नगर निगम के मनमानीपन एवं गिरती विधि व्यवस्था पर चर्चा

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट
फेडरेशन ऑफ़ धनबाद ज़िला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की अति महत्वपूर्ण बैठक गंगोत्री इंटरनेशनल होटल, पानी टंकी, पुराना बाज़ार में हुई।
बैठक का मुख्य एजेंडा नगर निगम के मनमानीपन, धनबाद में लगातार गिरती विधि व्यवस्था एवं चैंबर की मजबूती को लेकर था।
नगर निगम के द्वारा मनमाने यूजर चार्ज कि वसूली को लेकर धनबाद के व्यपारियों पर दबाव बनाने, ट्रेड लाईसेंस के लिए चैंबर से कैम्प लगवाकर एवं पैसे की वसूली करने के बावजूद आज तक ट्रेड लाईसेंस निर्गत नहीं करने, जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए होल्डिंग नंबर कि बाध्यता को लागू करने एवं अन्य बिन्दु पर सभी सदस्यों नें नगर निगम की रवैए पर प्रश्न उठाया गया तथा सहमति से निर्णय लिया गया कि अपनी एकता के साथ ज़िले के सभी चैंबर के पदाधिकारी एवं व्यपारी जोरदार तरीके से नगर निगम मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना देंगे एवं सभी चैंबर अपने-अपने क्षेत्र में मशाल जुलुस निकालकर विरोध प्रदर्शन करेंगें।
धनबाद में गिरती विधि-व्यवस्था को लेकर सभी पदाधिकारियों ने चिंता व्यक्त कि और इसके लिए जल्द ही ज़िला के वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर इस गंभीर विषय को जोरदार तरीके से रखने की बात कही गई। साथ ही साथ संगठन की मजबूती पर सभी पदाधिकारियों के द्वारा विशेष रुप से चर्चा की गई।
आज की बैठक में फेडरेशन ऑफ़ धनबाद ज़िला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री चेतन प्रकाश गोयनका, महासचिव श्री अजय नारायण लाल, संरक्षक श्री राजेश गुप्ता, संरक्षक श्री उदय प्रताप सिंह उर्फ मामा जी, बैंक मोड चैंबर अध्यक्ष श्री प्रभात सुरोलिया, सचिव श्री प्रमोद गोयल, सिंदरी चैंबर अध्यक्ष श्री दीपक कुमार दीपू, कृषि बाजार चैंबर अध्यक्ष श्री विनोद गुप्ता, श्री विकास कन्धवे, श्री संजय लोधा, थोक वस्त्र विक्रेता संघ के सचिव श्री घनश्याम नारनोली,श्री सुनील पाण्डेय, हीरापुर हटिया चैंबर अध्यक्ष श्री मनोरंजन सिंह, धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट के सचिव श्री विनोद अग्रवाल, श्री रंजीत मधेसीया, श्री राजेश मधेसीया, श्री उपेन्द्र श्रीवास्तव , श्री कौशल सिंह, पुटकी चैंबर के अध्यक्ष श्री राम प्रताप शर्मा, सचिव श्री मुर्तुजा अंसारी, सरायढेला चैंबर के कार्यकारी सचिव श्री आशुतोष ओझा, कोषाध्यक्ष श्री काली प्रसाद, श्री श्रवन सिन्हा, श्री जे. पी. साव, श्री अनुप अग्रवाल, श्री संजय विश्वकर्मा, सिंदरी चैंबर के सचिव श्री दिलीप रिटोलिया, श्री राजीव सिंह, श्री दिलिप सुभिकी, केंदुआ चैंबर के श्री विजय शर्मा, श्री महेंद्र प्र. वर्णवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed