आइआइटी आइएसएम में पहली बार वृहत रूप में पतंगबाजी कार्यक्रम का आयोजन

0
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद के आइआइटी आइएसएम में मकर संक्रांति के अवसर पर संस्था के द्वारा एक अनोखी पहल शुरू की गई। पहली बार कैंपस में वृहत स्तर पर पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें IIT के सभी डिपार्टमेंट से चालीस ग्रुप पतंगबाज बुलाए गए। पतंगों पर कोरोना से बचाव को लेकर तरह-तरह के स्लोगल लिखे गए और कटने के बाद ये स्लोगन पतंगों के जरिए दूर-दराज लोगों तक पहुंच संस्था के सीनियर जूनियर स्टूडेंट्स ने पतंग उड़ाकर पेंच लड़ाये।
मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में कैंपस के ही पतंगबाज और रेफरी बुलाए गए। छात्रों ने यहां की सभी पतंगों पर कोरोना से बचाव करने के स्लोगन लगवाए ताकि जब ये पतंगे कटे और लोगों तक पहुंचे तो ये स्लोगन पढ़कर लोग जागरूक हों। इस दौरान स्टूडेंट्स के साथ साथ आस पास के लोग भी इस प्रतियोगिता को देखने आए थे और इन लोगो ने भी प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। इस प्रतियोगिता में विजेता और उप विजेता टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *