धनबाद : शक्ति मंदिर के निकट आशीर्वाद टावर में लगी भीषण आग, 14 की मौत, कई गंभीर

0

आधा दर्जन दमकल की गाड़‍ियों ने आग पर पाया काबू, अस्‍पताल में अफरा-तफरी, अपनों के ल‍िए परेशान द‍िखे लोग

धनबाद : शक्ति मंदिर के निकट आशीर्वाद टावर में लगी भीषण आग

धनबाद : शक्ति मंदिर के निकट आशीर्वाद टावर में लगी भीषण आग

Dhanbad : धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के शक्ति मंदिर के बगल में स्थित आशीर्वाद टावर में मंगलवार की देर शाम आग लग गयी. इस अगलगी में 14 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग झुलस गए. मरने वालों में 9 महिला, 3 बच्चे तथा समेत 14 लोग शाम‍िल हैं. मृतकों की संख्‍या बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है. रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी है. घायलों में कुछ को एसएनएमएमसीएच भेज गया है. आग आशीर्वाद ट्विन टावर के पीछे वाले बी ब्लॉक में दूसरी मंजिल पर लगी है.

अपार्टमेंट की खिड़की से लटककर बचने की कोशिश

अपार्टमेंट के जिस फ्लैट में आग लगी थी, उसकी बालकनी से चढ़कर एक युवती दूसरे तल्ले पर चली गई, जबकि एक युवक उस बालकनी की खिड़की से लगभग 45 मिनट से अधिक समय तक लटका रहा. दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के क्रम में कई बार उस युवक पर भी पानी की बौछार की, ताकि वह आग की तपिश से सुरक्षित रहें. अगलगी के बाद अपार्टमेंट के अधिकतर फ्लैट को खाली करा लिए गया. फ्लैट के तीसरे तल्ले के ऊपर के लोग अपार्टमेंट की छत पर जाकर अपनी जान बचाने में लगे थे.

रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के दौरान थानेदार पीके स‍िंह झुलसे  

रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के दौरान थानेदार पीके स‍िंह झुलसे  
रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के दौरान थानेदार पीके स‍िंह झुलसे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगलगी के बाद रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के दौरान लोगों को बचाने के क्रम में बैंक मोड़ थानेदार पीके सिंह भी झुलस गए हैं. उन्हें इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जबकि दो दर्जन लोगों को भी आशीर्वाद टावर से निकालकर बदहवास और बेहोशी की हालत में इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम भेज गया. कुछ की गंभीर स्‍थ‍िति को देखते हुए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया है.

आधा दर्जन दमकल की गाड़‍ियों ने पाया काबू

आधा दर्जन दमकल की गाड़‍ियां आग बुझाने में लगी हुई है. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पा लिया गया है. मौके पर भारी संख्‍या में पुल‍िस बल को बुलाया क‍िया गया है. आसपास के लोगों के अनुसार जिस घर में आग लगी है, उनके घर पर शादी थी. 31 जनवरी को ही सिद्धि विनायक होटल में पार्टी थी, लेकिन आग की वजह से खुशी का माहौल मातम में बदल गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *