बैंक मोड़ चैंबर अध्यक्ष ने व्यवसायियों को अगलगी की घटनाओं से बचाव हेतू सुझाव दिए

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट
26 जनवरी 2023 की रात से धनबाद ने अगलगी की वीभत्स घटनाओं को देखना जो शुरू किया है वह मंजर अभी कम होने को नहीं दिख रहा है। अगलगी की घटनाएं हर दिन घट रही हैं भले ही वो हाजरा अस्पताल या आशीर्वाद टावर जैसी दर्दनाक नहीं है पर लोगों के मन में शंका तो है। आग की आपदा से बचने के लिए स्वयं सतर्क रहने की भी जरूरत है।
धनबाद के बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री प्रमोद गोयल ने अनंत सोच लाइव न्यूज पोर्टल को अगलगी की घटना को कम कर स्वयं को सुरक्षित रहने के लिए कई सुझाव दिया है। उन्होंनेकहा कि पिछले कुछ दिनों से धनबाद क्षेत्र में छोटी बड़ी कई हृदयविदारक आगजनी की घटनाएं हुई हैं। जिसमे हमे जानमाल की अपूरणीय क्षति हुई। भविष्य में ऐसी घटनाओं पर सावधानी एवं अंकुश लगाने हेतु सुझाव है कि
हर मार्केट परिसर और आसपास में कूड़े कचड़े और कागजात का जमाव बिलकुल ना होने दे। अन्यथा किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर हर तरह की जांच का सामना करना पड़ सकता है।
हर मार्केट और व्यापार परिसर में प्रति दस दुकान पर एक अग्निशामक यंत्र किसी खुले स्थान पर टांग कर रखना चाहिए तथा इसके इस्तेमाल की जानकारी भी मॉकड्रिल द्वारा दुरस्त करें।
परिसर में किसी कोने या खाली स्थान पर बालू और खुला जल संग्रह का इंतजाम रखे।
किसी भी प्रतिष्ठान के आस पास, मार्केट परिसर के रास्ते एवं गलियों को संकृणित ना करे , ताकि उस स्थान पर किसी अप्रिय स्थिति में सुगमता से मदद पहुंचाई जा सके।
किसी भी प्रकार की आगजनी जैसी अप्रिय घटना होने पर सर्वप्रथम उस दुकान की एवं मार्केट परिसर की बिजली लाइन को विच्छेद करें। और बिजली अग्निशामक और पुलिस विभाग को सूचित करे।
यथासंभव हो किसी सुरक्षित स्थान पर बड़ी सीढ़ी ग्रिल कटर हैमर सब्बल की व्यवस्था भी रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हुई कई आगजनी की घटना में बहुत सी चूक से सीख और सावधानी बरतने की सोच आ गई है जो आने वाले दिनों में अमल करने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *