होम सदर अस्पताल, धनबाद में नशा मुक्ति केंद्र खोलने के लिए अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य को ईमेल AnantSoch February 11, 2023 0 मनीष रंजन की रिपोर्टआज के युवा वर्ग एवं कई अन्य लोग जो लगातार नशे के आदी हो रहे हैं उनको इस हालत में काउंसिलिंग कर कुछ हद तक काबू में लाया जा सकता है। इसके लिए जरूरत है नशा मुक्ति केंद्र का जगह जगह होना। धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने धनबाद के सदर अस्पताल के पास बने पुराने ब्लड बैंक को तोड़कर जगह छोड़ दी गई है वहां नशेड़ी लोगों का अड्डा बन रहे जगह की ओर ध्यानाकर्षण कर झारखंड के अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर ईमेल कर जानकारी दी है। उन्होंने सदर अस्पताल, धनबाद में भी नशा मुक्ति केंद्र खोलने की मांग की है ताकि वहां आसपास के लोग जो नशे से ग्रसित हैं उनकी काउंसलिंग कर उन्हें मुख्य धारा में जोडा जा सकता है। धनबाद शहर के एसएनएमएमसीएच में यह सुविधा उपलब्ध है लेकिन वह धनबाद के सदर अस्पताल से दूर है जिससे सदर अस्पताल के कैंपस में जो नशेड़ी किस्म के लोग हैं उनकी काउंसलिंग नहीं हो पा रही है।उन्होंने पत्र की प्रति स्वास्थ्य मंत्री, झारखंड सरकार,निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य विभाग, झारखंड सरकार, उपायुक्त, धनबाद,निदेशक ,नशा मुक्ति अभियान झारखंड सरकार, सिविल सर्जन सह अधीक्षक,सदर अस्पताल धनबाद को ध्यानार्थ दी है। Continue Reading Previous लर्न एन फन स्कूल में वार्षिक खेलकूद दिवस मनाया गयाNext पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पूण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाई गई More Stories होम एसएनएमएमसीएच में लाल कार्डधारियों के लिए निशुल्क सेवा बहाली को लेकर कुमार मधुरेंद्र सिंह ने अधीक्षक को पत्र लिखा AnantSoch November 2, 2024 0 होम लिंडसे क्लब रोड काली पूजा पंडाल का उद्घाटन सांसद श्री ढुलू महतो ने किया AnantSoch November 1, 2024 0 होम पार्क मार्केट, हीरापुर में काली पूजा के अवसर पर नालंदा विश्वविद्यालय के तर्ज पर पंडाल का निर्माण AnantSoch October 31, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website