फोटो जर्नलिस्ट इजहार आलम को धनबाद प्रेस क्लब एवं झरिया प्रेस क्लब ने सम्मानित किया

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद कोयलांचल के प्रख्यात व वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट (छायाकार) इजहार आलम के रविवार की शाम दिल्ली से धनबाद पहुंचने के बाद से ही स्वागत व सम्मानित करने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। रणधीर वर्मा चौक के समीप गांधी सेवा सदन में स्थित धनबाद प्रेस क्लब परिसर में होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान दैनिक जागरण के संपादक चंदन शर्मा, दैनिक हिंदुस्तान के संपादक प्रभाकर सिंह, दैनिक बिहार ऑब्जर्वर के संपादक गणेश मिश्रा, दैनिक आवाज के संपादक अमित सिन्हा प्रेस क्लब धनबाद के अध्यक्ष अशोक कुमार व मारवाड़ी युवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सहित कईयों ने इजहार आलम को शॉल ओढ़ाकर व गुलदस्ता भेंट कर उनका सामूहिक रूप से स्वागत व सम्मान किया। इस मौके पर दैनिक जागरण के संपादक ने छायाकार इजहार आलम के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने जो अचीवमेंट प्राप्त किया है निश्चित तौर पर हमसभी के लिए गौरव की बात है साथ ही उनको सम्मानित करना भी हमलोगों के लिए गौरव की बात है। यह अचीवमेंट हमलोगों के लिए प्रेरणा की भी बात है साथ ही उनके हिम्मत की भी दाद देनी पड़ेगा कि उन्होंने अपनी अगली पीढ़ी के रुप में अपने पुत्र को भी छायाकार बनाया है जो कि ऐसा कम ही होता है। अपने पुत्र को जो इजहार जी ने तासीर दिया है जिस कारण उनके पुत्र भी स्वंत्रत रूप से पत्रकारिता करते हुए अंग्रेजी अखबार सहित कई जगह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। ये पल हमसभी धनबाद वासियों को गौरान्वित करने वाला पल है। उन्होंने आगे कहा कि जिस फोटो के लिए उन्हें यह पुरस्कार मिला है इनके द्वारा इससे बढ़कर भी कई तस्वीरें प्रकाशित की गई है। इनके अंदर सबसे खास और अच्छी बात यह है कि झरिया व आसपास के अग्निप्रभावत क्षेत्रों में रहने वालों के दर्द को अपनी तस्वीरों के माध्यम से प्रकाशित किया है। कभी कभी तो तस्वीर लेने के लिए इतना ज्यादा रिस्क कवर करते हैं कि हमें बोलना पड़ता है इतना रिस्क क्यों लेते हैं। पर पत्रकारिता में जो रिस्क लिया जाता है उसका परिणाम कभी न कभी मिलता है उसी का परिणाम स्वरूप आज उन्हें यह उपलब्धि मिली है। वहीं प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक कुमार ने इजहार आलम की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह हमसभी के लिए गौरव की बात है और प्रेरणादायक भी है। इसके बाद सभी पत्रकारों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की मुबारकबाद दी। मौके पर प्रेस क्लब धनबाद के सभी पदाधिकारीगण सहित वरिष्ठ पत्रकारों व सभी सदस्यगण मौजूद थे।

वहीं रविवार की देर शाम प्रेस क्लब झरिया द्वारा आयोजित होली मिलन सह सम्मान समारोह के दौरान दैनिक जगरण के संपादक चंदन शर्मा, बिहार ऑब्जर्वर के संपादक गणेश मिश्रा, आल इंडिया स्मॉल मीडियम जॉर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल के प्रभारी प्रीतम भाटिया निवर्तमान महापौर, चंद्रशेखर अग्रवाल, भाजपा नेत्री रागिनी सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत छायाकार इजहार आलम को चंद्रशेखर अग्रवाल द्वारा शॉल ओढ़ाकर, संपादक चंदन शर्मा द्वारा मोमेंटो देकर और संपादक गणेश मिश्रा द्वारा ट्रॉफी देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इसके बाद इजहार आलम को झरिया के पत्रकारों ने उन्हें माला पहनाकर उनका स्वागत व सम्मान किया। निवर्तमान महापौर ने कहा कि यह गौरव करने वाला पल है। इजहार आलम हमेशा से कोयलांचल की विभिन्न समस्याओं को अपने तस्वीरों के माध्यम से प्रकाशित कर उन्हें सबके सामने लाते रहे हैं। चंद्रशेखर अग्रवाल ने इजहार आलम को बधाई देते हुए उनके भविष्य की उज्ज्वल कामना करते हुए आगे भी अपने कार्यों से कोयलांचल का मान सम्मान बढाने हेतु शुभकामनाएं दीं। बिहार ऑब्जर्वर के संपादक गणेश मिश्रा ने कहा कि असल मे पत्रकार वही है जो जनता की समस्याओं को उठाते हुए अपने क्षेत्र में अलग छाप छोड़ जाए। ऐसा ही कार्य कोयलांचल इजहार आलम ने किया है। उन्होंने आगे कहा कि धनबाद जिले में छायाकार तो कई हैं पर जो असीम छाप पत्रकारिता के क्षेत्र में इजहार आलम ने छोड़ी है वह कोयलांचल के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। मंच संचालन क्लब ले सचिव शैलेन्द्र जैसवाल उर्फ बंटी जायसवाल ने किया। मौके पर कई समाजसेवी संगठन के लोग व झरिया व आसपास के कई पत्रकार मौजद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *