होम 18 एवं 19 मार्च को होने वाले सांसद खेल महोत्सव के लिए आयोजन समिति की घोषणा AnantSoch March 11, 2023 0 मनीष रंजन की रिपोर्टआगामी 18 एवं 19 मार्च 2023 को होने वाले सांसद खेल महोत्सव को लेकर सांसद श्री पशुपतिनाथ सिंह ने आयोजन समिति की घोषणा की। सांसद खेल महोत्सव के धनबाद लोकसभा के संयोजक श्री मानस प्रसून को बनाया गया। सहसंयोजक धनबाद महानगर से श्री संजय झा ,धनबाद ग्रामीण से श्री संजय सिंह , बोकारो से श्री कमलेश राय को बनाया गया है। आयोजन समिति में धनबाद लोकसभा के साथ साथ धनबाद महानगर के भाजपा के पांचो विधायक, तीनों जिलाध्यक्ष, निर्वाचित जनप्रतिनिधि, प्रदेश कार्यसमिति मोर्चा के पदाधिकारी जिला के पदाधिकारी, जिला मोर्चा एवं मंडल के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी एवं सभी वरीय नेताओं को आयोजन समिति से लेकर संचालन समिति के सदस्य एवं विभिन्न खेलों एवं व्यवस्था के निमित्त प्रभारी एवं सदस्य बनाया गया है।जिलाध्यक्ष धनबाद महानगर श्री चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर है। पूरे धनबाद लोकसभा क्षेत्र से हर क्षेत्र से खिलाड़ी इस कार्यक्रम में शामिल हो इसके लिए हर क्षेत्र में एक रजिस्ट्रेशन कार्यालय बनाया जा रहा है ताकि किन्ही को परेशानी का सामना ना करना पड़े।संयोजक मानस प्रसून ने जानकारी देते हुए बताया कि धनबाद लोकसभा में कुल सोलह कार्यालय संचालित होंगे जहां से सांसद खेल महोत्सव का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इस निमित्त एक आवश्यक बैठक कार्यालय प्रभारियों के साथ सांसद एवं सांसद खेल महोत्सव के केंद्रीय कार्यालय में की गई जिसमें विस्तृत रूप से सभी प्रभारियों को इस खेल महोत्सव से संबंधित जानकारी दी गई एवं रजिस्ट्रेशन का तरीका बताया गया। इस सांसद खेल महोत्सव को लेकर आज शाम 5:00 बजे से बोकारो जिला के आयोजन समिति एवं संचालन समिति की बैठक सांसद के बोकारो कार्यालय में आयोजित की गई है। दिनांक 12 मार्च 2023 को दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक आयोजन समिति की बैठक एवं 2:30 से 3:30 बजे तक संचालन समिति की बैठक धनसार प्रांशी विवाह भवन में रखी गई है। सांसद खेल महोत्सव की तैयारी पूरे जोर-शोर से धनबाद लोकसभा में चल रही है। धनबाद एवं बोकारो जिले के सभी स्थानों पर होर्डिंग पोस्टर एवं बैनर लगना शुरू हो चुका है। सभी खेलों का उद्घाटन विधायक, जिलाध्यक्ष एवं वरीय नेता करेंगे।बैठक में श्री संजय झा, श्री संजय सिंह, श्री नितिन भट्ट, श्री उमेश यादव, श्री आरएन ओझा, श्री अजय तिवारी, श्री रिंटू पाठक, श्री धीरज सिंह, श्री गुड्डू सिंह, श्री शेखर चौबे, श्री राहुल तिवारी सहित कई अन्य लोग उपस्थिति थे। Continue Reading Previous रेडक्रास सोसाइटीज, धनबाद की कार्यकारिणी भंग, आमसभा 15-03-2023 कोNext स्कूल प्रबंधन के मनमानीपन को लेकर झारखंड अभिभावक महासंघ की बैठक 15 मार्च को- पप्पू सिंह More Stories होम एसएनएमएमसीएच में लाल कार्डधारियों के लिए निशुल्क सेवा बहाली को लेकर कुमार मधुरेंद्र सिंह ने अधीक्षक को पत्र लिखा AnantSoch November 2, 2024 0 होम लिंडसे क्लब रोड काली पूजा पंडाल का उद्घाटन सांसद श्री ढुलू महतो ने किया AnantSoch November 1, 2024 0 होम पार्क मार्केट, हीरापुर में काली पूजा के अवसर पर नालंदा विश्वविद्यालय के तर्ज पर पंडाल का निर्माण AnantSoch October 31, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website