सांसद खेल महोत्सव के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति एवं संचालन समिति की संयुक्त बैठक हुई

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव को लेकर आज घनसार स्थित प्रांसी विवाह भवन में सांसद श्री पशुपतिनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजन समिति और संचालन समिति की एक संयुक्त बैठक संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए सांसद श्री पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि पूरे देश में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में संपन्न हो रहा है। इस महोत्सव का मूल उद्देश्य खेल और खिलाड़ियों का उत्थान है तथा समाज में छुपी हुई खेल प्रतिभा को निखारना है। धनबाद संसदीय क्षेत्र में झरिया स्थित जियलगोरा स्टेडियम मैं 18 और 19 मार्च को होगा। इस आयोजन मे किसी को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो, इसका पूरी तरह ध्यान रखा गया है। पूरे लोकसभा क्षेत्र में रजिस्ट्रेशन के लिए कई स्थानों का चयन किया गया है और वहां पर जिम्मेवार कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। आज की बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि अपने आसपास की छुपी हुई प्रतिभा को सांसद खेल महोत्सव में शामिल होने के लिए आग्रह करें। आप सभी कई बार बड़ी-बड़ी जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं इस बार भी सांसद खेल महोत्सव आपकी भागीदारी से ऐतिहासिक रूप में सफल होगी।
बैठक को संबोधित करते हुए धनबाद के विधायक श्री राज सिन्हा ने कहा की सांसद खेल महोत्सव में जितनी ज्यादा संख्या में खिलाड़ियों की भागीदारी होगी समाज को प्रतिभा और अधिक सम्मान मिलेगा। सांसद श्री पशुपतिनाथ सिंह के नेतृत्व में यह खेल महोत्सव ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करेगा।
निरसा की विधायक श्रीमती अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा की धनबाद संसदीय क्षेत्र का सांसद खेल महोत्सव से धनबाद लोकसभा क्षेत्र में खेल को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।
धनबाद महानगर जिला अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव में धनबाद लोकसभा क्षेत्र में किसी भी खेल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
ग्रामीण जिला भाजपा अध्यक्ष श्री ज्ञान रंजन सिन्हा ने कहा की हमारा यह प्रयास है कि इस खेल में ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को भी अधिक से अधिक भागीदारी करवाई जाए।
बैठक का संचालन सांसद खेल महोत्सव के संयोजक श्री मानस प्रसून ने तथा धन्यवाद ज्ञापन खेल महोत्सव के सह संयोजक श्री संजय सिंह ने किया।

इस बैठक में चिरकुंडा नगर परिषद के अध्यक्ष श्री डब्लू बावरी, उपाध्यक्ष श्री जयप्रकाश सिंह ,पूर्व जिला अध्यक्ष श्री सत्येंद्र कुमार ,पूर्व जिला अध्यक्ष श्री हरी प्रकाश लाटा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री रमेश राही , श्री धर्मजीत सिंह, श्री राजकुमार अग्रवाल ,जिला महामंत्री श्री नितिन भट्ट, श्री श्रवण राय , जिला उपाध्यक्ष श्री संजय झा, श्री अजय त्रिवेदी, श्री संतोष सिंह, श्री उमेश यादव, श्री सुमन अग्रवाल, श्री मिल्टन पार्थ सारथी, श्री विष्णु त्रिपाठी , श्री रणजीत सिंह , श्री उमेश सिंह, श्री निर्मल प्रधान, श्री शिवेंद्र सिंह, श्री मौसम सिंह, श्री विकास मिश्रा, श्री आनंद खंडेलवाल, श्री राजकुमार मंडल, बॉबी पांडे, श्री प्रभात सिन्हा, श्री रवि सिन्हा, श्री अभिमन्यु कुमार, श्रीमती रमा सिन्हा, श्रीमती संतोषी आनंद सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed