होम नगर निगम ने महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं की भागीदारी बढायी,वार्ड नंबर 28 से शुरुआत की गई AnantSoch March 14, 2023 0 चंदन पाल की रिपोर्टधनबाद : नगर निगम कार्यालय में “स्वच्छ उत्सव” के उपरांत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर नगर निगम डोर टू डोर सफाई महिला के हाथों में कमान सौंपे गये। आज स्वच्छ उत्सव रथ का नगर आयुक्त श्री सत्येंद्र कुमार,जेएमएम नेत्री डाॅ नीलम मिश्रा तथा नगर निगम के कई अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। स्वच्छ उत्सव कार्यक्रम में सभी सफाई महिला कर्मचारी एवं अन्य महिलाओं के साथ जागरूकता रैली भी इस कार्यक्रम के तहत जागरूकता को लेकर निकाली गई।नगर आयुक्त श्री सत्येंद्र कुमार ने मीडिया को बताया कि नगर निगम में स्वच्छ उत्सव के अंतर्गत डोर टू डोर सफाई कलेक्शन से लेकर सफाई वाहन सभी महिला के हाथों में सौंप दी गई है जिसके अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 28 को चिन्हित किया गया है। जहां महिला के द्वारा सफाई से लेकर जागरूकता करने के लिए स्वच्छ उत्सव के उपरांत यह कार्यक्रम की पहल की गई है। उन्होंने बताया की घर के कार्यो में महिलाएं ही नगर निगम सफाई वाहन को कचरा डंप करती हैं इसलिए शुरुआती पहल के अनुसार सभी कार्य आने वाले दिनों में सफाई उठाओ से लेकर कचरा डंप करने तक महिला के हाथों में होगी। इसलिए नगर निगम की ओर से स्वच्छ उत्सव कार्यक्रम के तहत वार्ड संख्या 28 को डोर टू डोर सफाई कलेक्शन आज से महिलाओं के समर्पण समर्पित की गई है। Continue Reading Previous मारवाड़ी महिला समिति, हीरक शाखा के द्वारा 11 आदिवासी जोड़ों की सामूहिक विवाह कराया गयाNext उपायुक्त ने जनता दरबार में आये लोगों की समस्याओं को तत्काल निष्पादन के दिए आदेश More Stories होम एसएनएमएमसीएच में लाल कार्डधारियों के लिए निशुल्क सेवा बहाली को लेकर कुमार मधुरेंद्र सिंह ने अधीक्षक को पत्र लिखा AnantSoch November 2, 2024 0 होम लिंडसे क्लब रोड काली पूजा पंडाल का उद्घाटन सांसद श्री ढुलू महतो ने किया AnantSoch November 1, 2024 0 होम पार्क मार्केट, हीरापुर में काली पूजा के अवसर पर नालंदा विश्वविद्यालय के तर्ज पर पंडाल का निर्माण AnantSoch October 31, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website