होम उपायुक्त ने की भू-अर्जन विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक AnantSoch April 17, 2023 0 मनीष रंजन की रिपोर्टजिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सोमवार को समाहरणालय के सभागार में राजस्व, भू-अर्जन, बंदोबस्त सहित अन्य विभागों की समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त ने अंचल अधिकारियों से उनके कार्यालयों में लंबित 4 एच के मामले, रसीद निर्गत करने, ऑनलाइन पंजी टू, परिशोधन पोर्टल, एनजीडीआरएस पोर्टल, पीएम किसान सत्यापन, ऑनलाइन दाखिल खारिज सहित अन्य कार्यो से संबंधित मामलों की जानकारी ली। वहीं मामलों का योजनाबद्ध तरीके से निष्पादन करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।इस दौरान उपायुक्त ने जनता दरबार के दौरान अक्सर आने वाले शिकायतों में आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और आवासीय प्रमाण पत्र को लेकर सभी अंचलाधिकारियों से समस्याओं को लेकर जानकारियां ली। उपायुक्त ने सभी प्रमाण पत्र बनाने में आ रही समस्याओं को प्राथमिकता से निष्पादन करने को कहा।उन्होंने अंचलवार जीएम लैंड की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अंचल अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने कि उनके क्षेत्र में किसी भी सरकारी भूमि पर कोई भी अतिक्रमण नहीं हो, नियमित रूप से सरकारी भूमि का निरीक्षण करने, सरकारी भूमि के अतिक्रमण की सूचना मिलने पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।बैठक में विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूमि संबंधित आवेदनों के निष्पादन के तहत अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कार्य पूर्ण कर ससमय परियोजनाओं को भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने हर रिपोर्ट के साथ आवश्यक कागजात संलग्न करने, बोर्ड मैनुअल व रेकर्ड मैनुअल का पालन करने, कार्य की प्राथमिकता तय करने सहित अन्य निर्देश दिए।बैठक में उपायुक्त श्री संदीप सिंह, अपर समाहर्ता श्री नंदकिशोर गुप्ता, डीसीएलआर श्री सतीश चंद्रा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रेम कुमार तिवारी, सभी अंचल अधिकारी, निबंधन पदाधिकारी, बंदोबस्त पदाधिकारी, सहित अन्य लोग मौजूद थे। Continue Reading Previous बंगाली कल्याण समिति द्वारा बांग्ला नववर्ष पर प्रभात फेरी का आयोजनNext उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी शिकायत, तत्काल संलग्न पदाधिकारियों को दिए आदेश More Stories होम लिंडसे क्लब रोड काली पूजा पंडाल का उद्घाटन सांसद श्री ढुलू महतो ने किया AnantSoch November 1, 2024 0 होम पार्क मार्केट, हीरापुर में काली पूजा के अवसर पर नालंदा विश्वविद्यालय के तर्ज पर पंडाल का निर्माण AnantSoch October 31, 2024 0 होम उपायुक्त एवं एसएसपी के निर्देश पर धनबाद मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया गया AnantSoch October 30, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website