धनबाद नगर निगम ने धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर के कैंप से दो लाख नब्बे हजार के राजस्व उगाहे

धनबाद नगर निगम ने धनबाद के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के लिए ट्रेड लाइसेंस की आवश्यकता को पूरा करने के लिए धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर के चैंबर कार्यालय में कैंप का आयोजन किया। कैंप में सभी दुकानदारों से प्रतिष्ठान का होल्डिंग नम्बर की बाध्यता की वजह से अधिकांश दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस बनाये बगैर वापस जाना पड़ा। नगर निगम की कार्य प्रणाली से हर दुकानदार त्रस्त है। जो दुकानदार पहले लाइसेंस बनाये हैं उनके दिये गए कागजात अभी तक अपलोड नहीं किया गया जिसकी वजह से पिछले नवंबर 2019 के जमा किए हुए पैसों के लाइसेंस नहीं बने हैं तथा उनके डाक्यूमेंट को भी अपलोड नहीं होने की वजह से सभी पेंडिंग में पड़ गए हैं। धनबाद नगर निगम के ढुलमुल रवैए से दुकानदारों में रोष है। एक तरफ धनबाद नगर निगम बाजारों में घूम घूम कर बगैर ट्रेड लाइसेंस वालों को फाईन कर रही है वहीं दूसरी ओर ट्रेड लाइसेंस बनाने के लिए हर बार नया नियम बना रही है जिसकी वजह से दुकानदार परेशान हो रहे हैं।
आज के कैंप में तीस दुकानदारों ने ट्रेड लाइसेंस लिया जिससे नगर निगम को 60,000/- राशि मिली। नगर निगम के दुकानदारों के द्वारा किराये के रूप में ₹2,30,000/- जमा किया गया। इस प्रकार आज धनबाद नगर निगम को ₹2,90,000/- राजस्व के रूप में प्राप्त हुआ। कई दुकानदारों के लाइसेंस डाक्यूमेंट अपडेट नहीं होने की वजह से उनके कागजात ले लिए गये जिन्हे पंद्रह दिन के बाद लाइसेंस बनाए जायेंगे।
आज के इस विशेष कैंप में नगर निगम के तरफ से श्री आर के माथुर, श्री कृष्ण कांत, श्री अजय मोदक, श्री काशी नाथ गोराई एवं श्री आशीष एवं धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर के अध्यक्ष श्री संजीव चौरसिया, सचिव श्री विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री मनीष रंजन, संरक्षक श्री अशोक भट्टाचार्य सहित चैंबर के कई सदस्य उपस्थित थे।
