प्राथमिक उपचार पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
हरिहरनाथ त्रिवेदी
वरीय पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में शनिवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभागार में सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा के सहयोग से “प्राथमिक उपचार” विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) श्री राजेश कुमार ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य किसी भी प्रकार की दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल पुलिस के स्तर से सीमित संसाधनों एवं कम समय में उपचार कर अस्पताल पहुंचाना है। जिससे घायलों की जान बचाई जा सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम में धनबाद जिला के 250 पदाधिकारी, सार्जेंट मेजर, यातायात एवं जिला सड़क सुरक्षा कोषांग के कर्मी शामिल हुए।