जन्मदिन पर लगाये गए स्वास्थ्य जांच शिविर का लोगों ने लाभ उठाया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

आज भाजपा नेत्री सह झारखंड राज्य भाजपा महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती रमा सिन्हा के द्वारा अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य मे फोर्टिस हॉस्पिटल और थायरो केयर के संयुक्त सहयोग से स्वास्थ परीक्षण शिविर का आयोजन निर्मला कुंज अपार्टमेंट, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महानगर जिलाध्यक्ष श्री चंद्रशेखर सिंह एवं राज्य व्यापार प्रकोष्ठ के संरक्षक संजीव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर सिंह ने कहा की आज की भागदौड़ वाली जिंदगी में स्वास्थ्य समस्या बढ़ती जा रही है ऐसे में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन प्रशंसनीय है। निश्चित रूप से स्वास्थ्य जांच शिविर से अनेकों को फायदा होगा।भारतीय जनता महिला मोर्चा की प्रदेश कोषाध्यक्ष रमा सिन्हा ने कहा की स्वास्थ्य जांच शिविर में आसपास के अनेकों व्यक्तियों ने जांच करवाया तथा चिकित्सकीय सलाह प्राप्त की।कार्यक्रम में भाजपा मिडिया प्रभारी श्री मिल्टन पार्थसारथी, श्री उमेश सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री अमलेश सिंह, श्री जयंत चौधरी, श्री रवि एवं सैकडों महिला और पुरुष उपस्थित थे। मुफ्त हेल्थ चेक अप कार्यक्रम में विभिन्न तरह के ब्लड जांच , ब्लड प्रेशर जांच, इ सी जी , एवं डॉक्टरों के द्वारा बीमारी का उपचार भी बताया गया। श्रीमती रमा सिन्हा ने बताया कि आरोग्य भारती महिला आयाम की जिला अध्यक्ष श्रीमती ममता सिंह एवं सचिव श्रीमती नीतू सिंह, संगीता शर्मा के साथ उनकी पूरी टीम ने आकर घर का बना मावे का हलवा और दीप प्रज्ज्वलित कर जन्मदिन का हिंदी गीत गा कर उन्हें भावुक कर दिया। मां पिताजी के साथ सबने रमा सिन्हा को जन्मदिन की बधाई दी और दिर्घायु होने का आशिर्वाद दिया। इस अवसर पर श्रीमती आरती सहाय, श्रीमती राखी सिंह, मधु सुना, आयुष फाऊंडेशन की सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल, श्रीमती नमिता कौशल्या, रीता रंजना , रंजन सिंह , अरविंद सिंह, बबलू सिंह , डा रंजन कुमार, विश्वजीत ,राहुल सहित सैकड़ों लोगों ने जांच शिविर का लाभ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed