धनबाद जिला कांग्रेस कार्यालय खुलवाने को लेकर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ का धरना

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

जिला कांग्रेस के तय कार्यक्रम के अनुसार लगातार आज छब्बीसवें दिन कांग्रेस के पुराने कार्यालय के बाहर आज धनबाद जिला कांग्रेस व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ के द्वारा कांग्रेस का कार्यालय खुलवाने के लिए अध्यक्ष श्री प्रभात सुरोलिया के नेतृत्व मे धरणा दिया गया जिसमे बड़ी संख्या मे व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ के सदस्य एवं धनबाद जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, प्रदेश के पदाधिकारी शामिल हुए । प्रभात सुरोलिया ने कहा कि ये हमारा मात्र कर्यालय नहीं है यह एक मंदिर है। यहाँ से धनबाद के अलावा तत्कालीन बिहार व पूरे देश के लिए जनता की भलाई के लिए राजनीतिक कार्य होता था। हमारे इस मंदिर को एक साजिश के तहत बंद किया गया था। इसके साथ जो अन्य बिल्डिंग बंद हुए थे वे सब खुल गए हैं लेकिन ये हमारा मंदिर समान कार्यालय बंद है। हमारी मांग है की सरकार जल्द से जल्द कानून संवत् निर्णय ले कर इसे खोले वर्ना आंदोलन लंबा जायेगा तो सरकार खुद असहज स्थित महसूस करेगी। मौके पर पहुंचे धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री संतोष सिंह ने भी कहा की जल्द से जल्द सरकार इस पर निर्णय ले और हमारा कर्यालय खोले। आज के धरना कार्यक्रम को सफल बनाने मे व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ की पूरी टीम लगी थी। आज के इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री संतोष सिंह, प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री प्रभात सुरोलिया, महामंत्री श्री जितेंद्र अग्रवाल, प्रदेश महासचिव श्री राम चौरसिया, श्री रविंद्र वर्मा, श्री वैभव सिन्हा, मंत्री श्री गौरव गर्ग, मंत्री शाहीद परवेज़, उपाध्यक्ष डॉ अनिल बर्णवाल, श्री ओम प्रकाश सिंह, श्री मनीष सिंह छाबडा, श्री सुभाष अग्रवाल, श्री संजय जायसवाल, श्री अमित सिंह, श्रीमती रीता अरोड़ा, राजेश्वर सिंह यादव, माला झा, रामजी भगत, रवि रंजन सिंह, प्रसाद निधि, श्री सतपाल सिंह ब्रोका, महेश शर्मा, राजू दास, सहित अन्य कांग्रेस के नेता उपस्थिति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed