धनबाद में विभिन्न मौजों में ऑनलाइन मालगुजारी रसीद नहीं कटने को लेकर उपायुक्त को पत्र, प्रति मुख्यमंत्री को
मनीष रंजन की रिपोर्ट
रांची में सरकारी जमीन घोटाले में बड़े स्तर पर खुलासे के बाद धनबाद शहर में भी बड़े जमीन घोटाले को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। धनबाद के कई क्षेत्र विशेष कर धनबाद मौजा, हीरापुर मौजा एवं धैया के लोगों को ऑनलाइन मालगुजारी नहीं जमा हो रहा है। यहां पर लोगों के 1924-25 के खतियान के आधार पर तय किये गए हैं। धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने धनबाद उपायुक्त को पत्र लिखकर ईमेल कर धनबाद शहरी क्षेत्र के विभिन्न मौजों के रैयतों के मालगुजारी के ऑनलाइन रसीद के जमाबंदी के आदेश देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जांच पड़ताल कर वैध लौगो को माल गुजारी भुगतान की समस्या का समाधान किया जाए, जिससे अवैध कब्जा धारी की भी पहचान भी हो जाएगी तथा सरकारी भुमि को चिन्हित कर सुरक्षा भी मिलेंगी और वैध रैयतों को पुनः माल गुजारी देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और उनके भुगतान से सरकार के राजस्व की भी बढ़ोतरी होगी, जो कि पिछले 8-9 वर्ष से नहीं हो पा रही है।उन्होंने पत्र की प्रति मुख्यमंत्री, झारखंड, मुख्य सचिव, झारखंड सरकार, सीओ, धनबाद एवं बीडीओ, धनबाद को निर्णय लेने के लिए दी है।