आईआईटी-आईएसएम के सहायक प्रोफेसर की संस्थान के स्विमिंग पुल में तैरने के दौरान हुई मौत

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद के आईआईटी आईएसएम में मंगलवार को एक हादसे में आई आईआईटी-आईएसएम के सहायक प्रोफेसर यशवंत कुमार गजाला की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई है। वह ओडिशा के बालासोर के रहने वाले थे। मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार की सुबह 7:30 बजे के आसपास हर दिन की तरह लोगों के साथ वह भी कैंपस के स्विमिंग पुल गए। वह रोज वहां जाते थे और स्विमिंग करते थे। आज तैरने के दरम्यान पूल के दूसरे छोर के गहरे पानी की तरफ चले गए। लोग जब तक समझते तब तक उनकी मौत हो गई थी। जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त दर्जन भर से ज्यादा लोग तैर रहे थे। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई, लोग परेशान हो गए। आनन फानन में आईआईटी-आईएसएम के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहां से एसएनएमएमसीएच ले जाया गया जहां उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है। उनकी उम्र लगभग 36 वर्ष थी। वह आईआईटी, खड़गपुर से पास आउट थे। पिछले महीने ही उनकी शादी हुई थी। उनकी पत्नी अपने मायके खड़गपुर गई हुई थी। हादसे की खबर सुनकर आईआईटी-आईएसएम के निदेशक प्रो राजीव शेखर, प्रो धीरज कुमार सहित कई अधिकारी वहां पहुंचे। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। आशंका जताई जा रही है की तैरने के दरम्यान उन्हे हार्ट अटैक आया आया होगा जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed