आयुष फाउंडेशन, धनबाद ने घुमंतू परिवार के नौ बच्चों का नामांकन स्कूल में कराया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद की सामाजिक संस्था आयुष फाउंडेशन, धनबाद अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए आज नौ घुमंतू परिवार के बच्चों का उच्चक्रमित मध्य विद्यालय, गोरतोपा स्कूल में दाखिला करवाया। संस्थान की सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल ने बताया कि आयुष फाउंडेशन धनबाद पिछले डेढ़ सालों से इन घुमंतू परिवार की मदद करने की कोशिश कर रही है। इस परिवार का संस्था ने राशन कार्ड बनवा कर दिया, बैंक खाता खुलवा कर दिया, ठंड में कंबल और नए पुराने कपड़े दिए ,समय समय पर इनको काम भी दिलवाया ,बसंत पंचमी ,मकर संक्रांति और स्पोर्ट्स भी सेलिब्रेट किया और अक्षर ज्ञान भी दिया।इनका साथ बनाए रखा। संयोजक आर्टिस्ट गणेश शर्मा ने बताया कि इनकी मदद करना एक चुनौती है। ये घुमंतू परिवार है इसलिए कोई इनकी मदद नहीं करना चाहता।पर संस्था ने हार नहीं मानी। निरंतर लगे रहे इनकी मदद को। आज एक पड़ाव और पार हो गया। भविष्य में भी संस्था इनकी बेहतरी के लिए प्रयासरत रहेगी। स्कूल के प्रिंसिपल दिनेश कुमार रॉय, स्कूल के टीचर्स अकबर अली ,श्रीधर महतो ,गोवर्धन पाठक ,चंद्र भूषण तिवारी आदि ने संस्था का भरपूर साथ दिया और संस्था को नित्य नेक कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

आज इस विशेष मौके पर सचिव श्रीमतीअर्पिता अग्रवाल, आर्टिस्ट गणेश शर्मा,बासुदेव अग्रवाल ,गणेश महतो मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *