अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के 73 वें वर्षगांठ पर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया गया
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद : आज दिनांक 01 जुलाई 2023 को बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल के धनबाद ईकाई द्वारा अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ (aiiea) का 73 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। धनबाद शाखा एक के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार ने संघ का झंडा फहराया। AIIEA की स्थापना 01 जुलाई 1951 को हुई थी। तब से लेकर अबतक के अपने 72 वर्षों के सफर में बीमा उद्योग के राष्ट्रीयकरण से लेकर एलआईसी एवं साधारण बीमा निगम के सार्वजानिक स्वरुप को बनाए रखने में अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ ने प्रमुख भूमिका निभाई है। एलआईसी की परिसंपत्ति आज 43 लाख करोड़ रुपये से अधिक है और जो आम जनता का पैसा है। किन्तु वर्तमान सरकार एलआईसी का आईपीओ लाकर आम जनता के पैसे को लूटना चाहती है। सरकार की इस जनविरोधी नीतियों का AIIEA पुरजोर विरोध करता है। आज के समारोह में भारत सरकार से एलआईसी में आईपीओ के फैसले को वापस लेने की मांग की गई। इस अवसर पर सभी साथियों ने aiiea को और मजबूत करने का प्रण किया एवं केंद्र सरकार की कॉरर्पोरेट नीतियों को परास्त करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर बीमा कर्मचारी संघ के साथियों द्वारा राहगीरों के बीच 200 पैकेट बटर मिल्क का वितरण किया गया।
आज समारोह में संघ के अध्यक्ष हेमंत मिश्रा , संयुक्त सचिव नीरज कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे। आज के समारोह को सफल बनाने में साथी राकेश कुमार मनोज कुमार,शुभम राज, सुरेश कुमार, अमित कुमार, निशेश कुमार, बिरेंद्र बराट , बहादुर जी, राहुल प्रसाद, सुमित बास्की, रिशु गुप्ता, ज्योति सिंह, किरण कुमारी, प्रदीप सान्याल, चंदन मोइत्रा, राजेन्द्र राम, राजीव साधु, अरणव कुमार सहित अनेक साथियों ने मह्त्वपूर्ण योगदान दिया।