आयुष फाउंडेशन ने स्वीच ऑन फाउंडेशन के साथ मिलकर द्वारिका मेमोरियल में 150 बच्चों को क्राफ्ट वर्कशॉप कराया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
आयुष फाउंडेशन धनबाद ने द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन अकादमी में वेस्ट मैटेरियल से वॉल हैंगिंग बनाना सीखाया। इस वर्कशॉप में क्लास 7 ,8 ,9 के करीब 150 बच्चों ने अपनी प्रतिभागी निभाई। बच्चों को पुराने अखबार ,इस्तेमाल किए हुए कागज ,रस्सी आदि से वॉल हैंगिंग बनाना सिखाया। संयोजक आर्टिस्ट गणेश शर्मा ने बच्चों को वॉल हैंगिंग बनाना सिखाया। द्वारिका मेमोरियल के प्रिंसिपल श्री मदन सिंह ने भरपूर सहयोग दिया और कहा की वेस्ट मैटेरियल को रियूज करना बहुत जरूरी है इससे पर्यावरण सुरक्षित होगा साथ कुछ नया क्राफ्ट भी बनेगा। इसके लिए स्कूल में वेस्ट मैनेजमेंट पर और भी कार्यक्रम आयोजित कराने का आश्वासन दिया।
आज के इस विशेष आयोजन में आयुष फाउंडेशन की सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल, संयोजक आर्टिस्ट गणेश शर्मा, उपसचिव कुमार प्रशांत ,गीता दास, नीलम, ममता सिंह, रोहित साव तथा स्वीच ऑन के सनातन हांसदा सहित कई अन्य भी मौजूद थे।