धनबाद पशु चिकित्सालय में शल्य चिकित्सक एवं आधुनिक ऑपरेशन सुविधा उपलब्धता के लिए उपायुक्त को पत्र

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

आजकल घरों में पालतू जानवरों को रखने का फैशन बनता जा रहा है। विशेष कर कुत्तों को रखने का फैशन। पर जानवरों के ऑपरेशन की सुविधा धनबाद जैसे पशु चिकित्सालय जो अपने आप में बहुत बड़ा है में नहीं है। उस सुविधा के लिए लोगों को रांची जाना पड़ता है। ऐसे में नन्हे जानवर की मौत हो जाती है। इसी मुद्दे को लेकर धनबाद के समाजसेवी और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने धनबाद के उपायुक्त को पत्र लिखकर ईमेल कर धनबाद के पशु चिकित्सालय में भी शल्य चिकित्सक एवं शल्य उपकरण से लैस आधुनिक ऑपरेशन थियेटर की स्थापना की पहल करने की अपील की है। धनबाद में सुविधा होने पर अगल बगल के जिले के लोगों को यह सुविधा मिल सकेगी।उन्होने पत्र की प्रति झारखंड के मुख्यमंत्री, सचिव, पशुपालन विभाग, झारखंड सरकार एवं पशु चिकित्सक, धनबाद को भी इस विषय पर गंभीरता पूर्वक विचार करने की गुजारिश की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed