आईएमआई 5.0 मिशन इंद्रधनुष को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
मनीष रंजन की रिपोर्ट,
आज दिनांक 15 जुलाई 2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आईएमआई 5.0 मिशन इंद्रधनुष को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन(WHO) डॉ अमित कुमार तिवारी द्वारा पीपीटी के माध्यम से आईएमआई 5.0 मिशन इंद्रधनुष के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि ये कार्यक्रम डिजिटल प्लेटफॉर्म UWIN पर किया जाएगा। जिसके लिए सहिया एवं सेविका के द्वारा हेड काउंट सर्वे, ड्यू लिस्ट तैयार करना, माइक्रोप्लान समय पर बनाना,ससमय UWIN पोर्टल पर एंट्री किया जाएगा।
मिशन इंद्रधनुष के तहत शून्य से पांच साल तक के बच्चों को खसरा एवम रुबेला, निमोनिया, डिफ्थेरिया, काली खांसी, टेटनस, जापानीज इन्सेफेलाइटिस, पोलियो समेत कई प्रकार की बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाए जाते हैं। जिले में इस अभियान की शुरुआत सात अगस्त से होगी। स्वास्थ्य विभाग ने अभियान को सफल बनाने के लिए बच्चों को चिह्न्ति करना शुरू कर दिया है।
मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण का यह अभियान तीन महीने तक चलेगा। पहला चरण 07 अगस्त से 12 अगस्त तक होगा। इसके बाद दूसरा चरण 11 सितंबर से 16सितंबर तक एवं तीसरा चरण 9 अक्तूबर से 14 अक्टूबर तक यह अभियान चलेगा। जिसमें बच्चों के नियमित टीकाकरण के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण भी होगा।
उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने अभियान को सफल बनाने हेतु शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने को निर्देशित किया।
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन(WHO) डॉ अमित कुमार तिवारी, टीकाकरण पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार, आईपीए सेक्रेटरी झारखंड के अधिकारी, बाल एवं समाज कल्याण के अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी, मेडिकल कॉलेज से डॉ रवि रंजन समेत कई अन्य मौजूद रहें।