धनबाद विधायक ने उपायुक्त की कार्यशैली पर उठाए सवाल
चंदन पाल की रिपोर्ट
जिला प्रशासन की कार्यशैली पर धनबाद विधायक ने उठाए सवाल मानवाधिकार के आदेश पर बीसीसीएल ने सात माह पुर्व ही जिला प्रशासन को दिए हैं ढाई करोड़ रुपये चिरकुंडा झिलिया नदी में 2018 मे बाढ से तबाह हुए एक सौ ग्यारह पीडितों को मानवाधिकार आयोग के आदेश पर बीसीसीएल के द्वारा सात माह पुर्व ढाई करोड़ की राशि दिए जाने के बाद भी विस्थापितो को अभी तक आवास नहीं मुहैया करवाने से नाराज धनबाद विधायक श्री राज सिन्हा और नगर उपाध्यक्ष ने अपने साथ दर्जनों महिला और पुरुषों को लेकर धनबाद उपायुक्त से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई। वहीं धनबाद विधायक ने जिला प्रशासन की कार्य शैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पांच साल पुर्व सौ से अधिक गरीब विस्थापित हुए थे। जिसको लेकर बीसीसीएल ने मानवाधिकार आयोग के आदेश पर इसी वर्ष जनवरी माह में ही जिला प्रशासन को ढाई करोड़ रूपये मुहैया करवा दिया था पर आज तक जिला प्रशासन ने विस्थापितों को बसाने की पहल नहीं की गई। इनमें अधिकतर सफाई कर्मी और दैनिक मजदुरी करने वाले गरीब लोग हैं। रोजाना पचास किलोमीटर दुर धनबाद आकर गुहार लगाना संभव नहीं है। उपायुक्त ने राशि प्राप्ति की बात स्वीकार करते हुए जल्द हीं आवास बनाने का आश्वासन दिया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि कब विस्थापितों को अपना आवास मिल पाता है ।