नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत, सत्यमेव जयते- सतपाल सिंह ब्रोका
मनीष रंजन की रिपोर्ट
राहुल गांधी की आवाज को दबाने की साजिश को नाकाम करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम से संबंधित टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी की दोष सिद्धि पर रोक लगाए जाने का स्वागत करते हुए धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता ने कहा कि यह सच्चाई एवं न्याय की जीत है और कोई भी ताकत जनता की आवाज को दबा नहीं सकती है। जिसके बाद उनकी संसद सदस्यता का रास्ता साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम आदेश में मोदी सरनेम टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है। सतपाल सिंह ब्रोका ने कहा कि राहुल जी के सत्य ही न्याय की जीत का प्रमाण है। बीजेपी की मशीनरी के अथक प्रयासों से जो घिनौंनी साजिशें रची गई थी वह नाकाम हो गई है। ज्ञात हो कि राहुल गांधी ने न्यायिक प्रक्रिया में अपना विश्वास बनाए रखा उन्होंने झुकने टूटने या माफी मांगने से इनकार कर दिया था। लोकतंत्र के गलियारे में फिर सुनाई देगी सत्य की दहाड़ , यह कहना है कांग्रेस के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता श्री सतपाल सिंह ब्रोका का। माननीय न्यायालय के फैसले से न्यायपालिका के प्रति देश की जनता-जनार्दन का सम्मान और भरोसा निश्चित रूप से बढ़ेगा।न्याय के चौखट पर सच्चाई की ताकत से करोड़ों देशवासियों के हौसले और उम्मीदों की जीत हुई ।डरपोक तानाशाह कि लाख कोशिशों और साजिशों के बावजूद देश के लोकतंत्र और संविधान के सच्चे रखवाले की जीत हुई। भाजपा के झूठ लूट नफरत और बंटवारे की राजनीति के खिलाफ लगातार देश की आवाज बनकर गुंजने वाले राहुल गांधी जी अब फिर से संसद में भी सच को बुलंद करेंगे जो यह सोचते थे कि राहुल जी की संसद सदस्यता छीन कर और खुद संसद में ना आकर , देश की आवाज दबा देंगे उनके लिए एक बड़ा सबक है। अंधेरा लाख घना हो सूरज की रोशनी को रोक नहीं सकता हर अंधेरे में लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी। इस फैसले से लोकतंत्र की आवाज को बल मिलेगा इंडिया की आवाज फिर से संसद में गूंजेगी। उन्होंने जनता के अधिकारों की आवाज को मजबूत करने के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आभार व्यक्त किया है।