उपायुक्त ने डीएमएफटी के अंतर्गत चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
मनीष रंजन की रिपोर्ट
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने आज संध्या समाहरणालय के सभागार में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के तहत चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए योजनाएं लेने, जिन योजनाओं के लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी हो गई है उसमें शीघ्र कार्य शुरू करने, योजनाओं को समय पर पूरा करने तथा कार्य संपन्न होने के बाद यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट (यूसी) देने का निर्देश दिया।
वहीं बिल्डिंग डिविजन की समीक्षा के क्रम में उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट एवं जनरेटर शेड के कार्य में हो रहे विलंब पर नाराजगी प्रकट करते हुए तीव्र गति से कार्य को संपन्न करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपयुक्त ने फंड स्टेटस, योजनाओं की संख्या, योजना का प्रकार, स्पेशल डिविजन, रूरल डेवलपमेंट स्पेशल डिविजन, लघु सिंचाई, पीएचईडी १ एवं २, जुडको, चिरकुंडा नगर परिषद, एसएनएमएमसीएच, जिला समाज कल्याण विभाग, जिला जनसंपर्क विभाग, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, स्टेट हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ झारखंड, झरेडा, झमाडा सहित अन्य विभागों से ली गई योजनाओं की समीक्षा की।
बैठक में उपायुक्त श्री वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, निदेशक डीआरडीए श्री मुमताज अली अहमद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री भूतनाथ रजवार, जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री शैलेश रंजन, डीएमएफटी पीएमयू टीम सहित सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।