बंगाली कल्याण समिति ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महिला सब्जी विक्रेताओं को छाते बांटे
चंदन पाल की रिपोर्ट
स्वतंत्रता की ७७ वी वर्ष गांठ पर बंगाली कल्याण समिति द्वारा ज्ञान मुखर्जी स्थित कार्यालय में सुबह ८.३० बजे झंडोत्तोलन किया गया। उपस्थित सदस्यों ने राष्ट्रीय गीत गाया और भारत माता की जय और वन्देमातरम का नारा लगाया। हर साल की भांति बंगाली कल्याण समिति ने इस साल भी इस महत्त्वपूर्ण दिन को समाज सेवा के लिए चिन्हित किया। आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल होकर समिति ने धनबाद के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों को मूसलाधार बारिश और तपती धूप से राहत दिलाने की कोशिश में छाता भेंट किया। पुलिस लाइन, डी आर एम चौक, बेकार बांध, धैया, झरना पारा आदि स्थानों पर समिति द्वारा जरूरत मंद लोगों के बीच १२५ छाता वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सभी सम्मानित पुरुष और महिला सदस्यों का योगदान रहा।