धनबाद की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द कार्रवाई के निर्देश

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धन से आबाद धनबाद अब समस्याओं का शहर होता जा रहा है जहां लोगों को हर तरह की समस्याओ से रूबरू होना पड़ रहा है। बिजली,पानी, सड़क, ट्रैफिक एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सभी त्रस्त हैं। जिला में विभिन्न विभागों के अधिकारी अपने विभागों के प्रति लापरवाह हो गये हैं। ऐसे में आज धनबाद के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिले को स्वच्छ रखने, यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने, पेयजल, बिजली सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर धनबाद नगर निगम, ट्रैफिक डीएसपी, रोड कंस्ट्रक्शन डिविजन सहित अन्य विभागों के साथ बैठक की।बैठक में उपायुक्त ने कहा कि यातायात की समस्या को सुदृढ़ करने, जिले वासियों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने व वैसी समस्याएं जो बारंबार सामने आ रही है, उसका चरणबद्ध तरीके से समाधान करने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है।

विगत कुछ दिनों से शहर में कचरा उठाव बंद को लेकर उपायुक्त ने धनबाद नगर निगम और रैमकी के प्रोजेक्ट हेड से बात कर कचरा उठाने में आने वाली परेशानियों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही रैमकी को युद्धस्तर पर सफाई अभियान शुरू कर रविवार तक शहर को स्वच्छ करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान गया पुल अंडर पास, श्रमिक चौक व पूजा टॉकीज चौक के पास सड़क की खराब स्थिति पर चर्चा की गई। चर्चा के पश्चात उपायुक्त ने आरसीडी के कार्यपालक अभियंता को तत्कालिक गड्ढे भरवाकर खराब सड़क को रविवार तक दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

वहीं श्रमिक चौक, स्टील गेट, बिरसा मुंडा चौक, जेपी चौक, सुभाष चौक सहित शहर के अन्य चौक चौराहे, जहां यातायात का भारी दबाव है, वहां ट्रैफिक सिग्नल लगाने, अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने,बीसीसीएल, एनसीसी, सीआइएसएफ से सहयोग लेकर यातायात को दुरुस्त करने के लिए चर्चा की गई।

चर्चा के दौरान यह बात भी उभर कर सामने आई कि सड़कों पर ऑटो की भारी संख्या और टोटो की बढ़ती तादाद, पार्किंग की समस्या, शहर के बीचों-बीच से भारी वाहनों का आवागमन तथा प्रमुख स्थानों व सड़क पर अतिक्रमण भी यातायात अवरुद्ध करने का एक कारण है।इसके समाधान के लिए उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया। कमिटी में जिला परिवहन पदाधिकारी, ट्रैफिक डीएसपी तथा अपर नगर आयुक्त शामिल रहेंगे। कमिटी ट्रैफिक व्यवस्था को सिस्टमैटिक तरीके से सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न बिंदुओं का आकलन करेगी।

इसके अलावा बैठक में नावाडीह, रानी बांध व अन्य क्षेत्रों में होने वाले जल जमाव के निकासी के लिए भी चर्चा की गई।

बैठक में उपायुक्त श्री वरुण रंजन, नगर आयुक्त श्री सत्येंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रेम कुमार तिवारी, अपर नगर आयुक्त श्री प्रकाश कुमार, ट्रैफिक डीएसपी श्री राजेश कुमार, नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद अनिस, नगर निगम के कार्यपालक अभियंता श्री चमक लाल मंडल, रैमकी के प्रोजेक्ट हेड श्री प्रणब पटनायक सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *