आधुनिक भारत के निर्माता देश रत्न स्व राजीव गांधी की 79वीं जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गई

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

आज दिनांक 20.8.2023 को जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष नवनीत नीरज कि अध्यक्षता में अम्बिका पुरम लुबी सर्कुलर रोड आवासीय कार्यालय में स्व राजीव गांधी जी की 79वीं जयंती सद्भावना दिवस के रूप में उनके तैलय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा भावना से श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाया गया ।उक्त अवसर पर नवनीत नीरज ने कहा कि भारत रत्न ,सूचना प्रौद्योगिकी के जनक, पूर्व प्रधानमंत्री आधुनिक भारत के निर्माता, युवाओं के प्ररणाश्रोत 21वीं सदी में भारत को तकनीकी रूप से दक्ष राष्ट्र बनाने का स्वप्न देखने वाले राजीव जी अपने विचारों और संवेदनशील नेतृत्वकर्ता के रूप में वर्तमान समय में हमें सबसे ज्यादा याद आते हैं। उन्होंने तकनीक और विज्ञान से सम्पन्न ऐसे राष्ट्र कि परिकल्पना कि थी जो मानवीय और लोकतांत्रिक मूल्यों से युक्त हो, जहां संप्रदायिकता, घृणा,आतंकवाद अशिक्षा गरीबी जैसी बुराइयों के लिए जगह न हो।उनकी राजनीति परिभाषा में सर्वजन हित और सर्व संरक्षण समाहित था। उन्होंने देश को 21 वीं सदी में आगे बढ़ाया उनके कई कार्य उनके कार्यकाल में मील का पत्थर साबित हुआ 21 वर्ष को घटाकर 18 वर्ष कि आयु के युवाओं को मतदान का अधिकार दिया पंचायती राज दूरसंचार और आईटी क्रांति कंप्यूटरीकरण शांति समझौते सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम और समावेशी शिक्षा पर नवोदय विद्यालय आदि कई ऐसे उल्लेखनीय कार्य किए जिसके लिए सदैव देश उनका ऋणी रहेगा।

श्रद्धांजलि देने वालों में दिनेश सिंह नवीन सिंह पप्पू पांडे शंकर तिवारी संतोष कुमार आनंद कुमार हर्ष सिंह पिंटू सिंह संजीव कुमार राजीव सिंह सुमित कुमार सिंह आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *