पहला कदम स्कूल में श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय ने मुफ्त शिविर लगाकर सैकड़ों लोगों की नेत्र जांच की
मनीष रंजन की रिपोर्ट
नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों के विशेष स्कूल पहला कदम में आज दिनांक 25-08-2023, शुक्रवार को श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय, सरायढेला धनबाद के सौजन्य से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। आज के इस विशेष कैम्प का शुभारंभ समाजसेवी श्री संजीव गुप्ता, श्रीमती रूबी गुप्ता लिबर्टी शोरूम के संचालक विकास भाटिया तथा पहला कदम की संचालिका सह सचिव श्रीमती अनिता अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि सौ से ज्यादा लोगों ने इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया। उन्होंने बताया कि जिन्हें देखने में ज्यादा परेशानी थी,उन्हें अस्पताल में फ्री चेकअप तथा चश्मा,दवाई की सुविधा दी जायेगी। अस्पताल के प्रबंधक श्री रमेश कुमार तिवारी ने बच्चों के साथ साथ उनके माता पिता को भी फ्री चेकअप की सुविधा देने की बात कही। सचिव श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बताया कि हमारे सुदूर क्षेत्र के जो दिव्यांग बच्चे स्कूल आ कर इस कैम्प का लाभ नहीं ले सके उनके लिए एक कैम्प उनके क्षेत्र में भी लगवाया जायेगा। स्कुल की सचिव श्रीमती अनिता अग्रवाल ने इस नेक कार्य की भरपूर सराहना करते हुए आगे भी ऐसे कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर श्री रमेश कुमार तिवारी, श्री मुकेश कुमार, श्री पवन कुमार एवं पहला कदम के सभी शिक्षकों की सक्रिय भूमिका रही। पहला कदम परिवार ने श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय तथा उनकी पूरी टीम का आभार प्रकट किया।