उपायुक्त ने बनने वाले दुसरे आरयूबी के साइट निरीक्षण कर जानकारी हासिल की
मनीष रंजन की रिपोर्ट
उपयुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने आज संध्या गया पुल के पास बनने वाले रेल अंडर ब्रिज (आरयूबी) साइट का निरीक्षण किया।उपायुक्त ने प्रस्तावित रेल अंडर ब्रिज के साइट प्लान के साथ राइट्स, पथ निर्माण विभाग एवं पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रस्तावित आरयूबी के प्रारंभ स्थल एवं उसके अंतिम छोर का निरीक्षण करते हुए संबंधित विभागों के साथ बारीकी से साइट प्लान को समझा।
वहीं आरयूबी साइट का निरीक्षण करने से पूर्व उपायुक्त में अपने कार्यालय कक्ष में इसको लेकर सभी एजेंसियों के साथ योजना के संबंध में विस्तार से चर्चा की। आरयूबी निर्माण में होने वाली बॉक्स पुशिंग तकनीक का अध्ययन किया।इस दौरान राइट्स की प्रतिनिधि ने बताया कि आरयूबी में 10-10 मीटर के चार बॉक्स लगाए जाएंगे। बॉक्स को पुशिंग तकनीक से रेलवे लाइन के नीचे फिट किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री दिनेश प्रसाद, श्री कुमुद कुमार, राइट्स की सीनियर डीजीएम (सिविल) श्रीमती रिंकू बनर्जी, पूर्व मध्य रेल के श्री टी सोनवाल, श्री पुलक लोहो, श्री आरके गुप्ता मौजूद थे।