एक ही जगह तीन मोबाइल टावर लगने से लोगों पर बुरा प्रभाव को लेकर नगर आयुक्त से टावर हटाने की मांग
मनीष रंजन की रिपोर्ट
मोबाइल टावरों से निकलने वाले रेडिएशन के कुप्रभाव से हर क्षेत्र के लोग प्रभावित हैं। एकाध टावर के होने से वहां के लोगों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है तो जरा आप सोच सकते हैं जहां एक ही जगह तीन मोबाइल टावर लगा हुआ हो। ऐसे ही धनबाद के हीरापुर क्षेत्र के विनोद नगर के जे डी एस आई टी आई के पास एक ही जगह तीन मोबाइल टावर लगे होने की शिकायत की गई है जिसे धनबाद के समाजसेवी और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने धनबाद के नगर आयुक्त को पत्र लिखकर इस पर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि एक जगह तीन मोबाइल टावर रहने से वहां आसपास रहने वाले बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। लोगों को भी बहुत सारी बीमारियां जैसे ह्दय रोग तथा सिर भारी होना बताया जा रहा है।
उन्होंने पत्र की प्रति प्रधान सचिव, झारखंड सरकार श्री विनय चौबे जी, उपायुक्त, धनबाद, क्षेत्रीय पदाधिकारी, प्रदुषण विभाग, धनबाद श्री रामप्रवेश जी को इस पर त्वरित संज्ञान लेकर कार्रवाई करने के लिए दी है।