किक बॉक्सिंग खिलाड़ी के मामले को लेकर कुमार मधुरेंद्र सिंह ने उपायुक्त को लिखा पत्र, प्रति राष्ट्रपति को
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद के समाजसेवी और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह धनबाद के विभिन्न सामाजिक मुद्दों को तर्कसंगत न्याय के लिए संबंधित विभागों के शीर्ष अधिकारियों को पत्र लिखकर ईमेल कर जानकारी देकर न्याय की मांग करते हैं। उनके द्वारा लिखे गए पत्रों एवं ईमेल को गंभीरता से लिया भी जाता है। इसलिए कई पीड़ित लोग अपनी बातों को कुमार मधुरेंद्र सिंह के पास भी रखते हैं। ऐसे में ही किक बॉक्सिंग की एक बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के पिता ने किक बॉक्सिंग कोच विपुल मिश्रा के खिलाफ दर्ज पोक्सो मामले की त्वरित जांच करने के लिए उपायुक्त को पत्र लिखकर उसकी एक प्रति समाजसेवी कुमार मधुरेंद्र सिंह को भी दी है। जिसे लेकर कुमार मधुरेंद्र सिंह ने उपायुक्त, धनबाद को पत्र लिखकर जल्द इस बच्ची के साथ हुए घटना को संज्ञान मे लेकर पीड़िता के साथ न्याय दिलाने की अपील की है। पीड़िता एवं उनके परिवार के लोग सदमे में हैं एवं डरे हुए हैं।
उन्होंने पत्र की प्रति राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री,झारखंड, वरीय पुलिस अधीक्षक, धनबाद, अध्यक्ष, एनसीपीसीआर, श्री प्रियंक कानुनगो, सदर अनुमंडल दंडाधिकारी,धनबाद सहित पीड़िता के पिता को भी दी है।