बीसीसीएल सेंट्रल हॉस्पिटल नर्सेज एसोसिएशन ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया, हड़ताल पर जाने की धमकी
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: बीसीसीएल की सेंट्रल हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ की काफी कमी है। जिसके कारण यहां कार्यरत नर्सेज को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उनके ऊपर मरीजों की देखभाल करने का अतिरिक्त बोझ प्रबंधन के द्वारा दिया जा रहा है। जिसे लेकर सेंट्रल हॉस्पिटल के नर्सिंग एसोसिएशन ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। 4 अप्रैल 2019 को तीन चार महीने के अंदर मांग पूरी करने का आश्वाशन दिया गया था लेकिन अबतक कुछ नहीं हुआ है। जिसके कारण सेंट्रल हॉस्पिटल में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ का प्रबंधन के खिलाफ काफी आक्रोश देखा जा रहा है। आज नर्सेज एशोसियेशन ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।नर्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले तीन साल से अस्पताल में नर्स की कमी है। पूर्व में नर्स की संख्या दो सौ थी जो अब घटकर संख्या करीब सौ के पास पहुंच गई है। ज्यादातर नर्स रिटायर्ड हो चुकी हैं। नर्सेज की कमी के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में काम करने वाले नर्सेज को बीमार होने के बाद भी छुट्टी नहीं दी जा रही है। नर्सेज के ऊपर मरीजों की देखभाल का काफी दबाव है। बीसीसीएल प्रबंधन नर्सिंग स्टूडेंट से मरीजों की देखभाल करना चाहती है। नर्सिंग स्टूडेंट्स पूरी तरह से जानकार नहीं है।जिनकी कोर्स अभी पूरी नही हुई है ऐसे में नर्सिंग स्टूडेंट से मरीजों की देखभाल करना जान के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। बीसीसीएल प्रबंधन से नर्स की बहाली करने की मांग पिछले दो सालों से की जा रही है। लेकिन प्रबंधन ध्यान नहीं दे रही। हर साल नर्सेज डे पर बीसीसीएल प्रबंधन के कार्यक्रम के दौरान उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देती है। लेकिन उन्हें बाद में भूल जाती है। एसोसिएशन ने मांगे पूरी नहीं होने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।