सुरक्षा के क्षेत्र में बहाल जवानो को सीआईएसएफ डीआइजी ने सम्मानित किया
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कोयला नगर मुख्यालय में उन जवानों को सम्मानित किया गया जिन जवानों की बहाली हजारीबाग में आयोजित रोजगार मेले में हुई थी।
देश की सुरक्षा के क्षेत्र में वहां बहाल होने वाले लगभग दस जवानों को सीआईएसएफ के डीआईजी श्री विनय काजला ने सम्मानित किया और अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए वर्दी की गरिमा बनाए रखने एवं उनकी जिम्मेवारी, कर्तव्य और अधिकार के बारे में भी जानकारी दी।जवानों को हर तरह के बुरी आदतों से दूर रहने की बात कही। उन्होंने यह भी बताया कि सामाजिक क्षेत्र में भी हमें कार्य करना चाहिए जैसे सीआईएसएफ ने रक्तदान में पूरे झारखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और अभी हम लोग पर्यावरण संरक्षण पर भी कार्य कर रहे हैं।
बीएसएफ में बहाल पुटकी बलिहारी क्षेत्र के बिंदु कुमारी मोदक ने बताया कि हजारीबाग के रोजगार मेला में धनबाद से दो सौ लड़कियां आवेदन किए थे जिसमें लगभग पचास का सिलेक्शन हो चुका है और यह हमारे लिए गौरव की बात है कि सीआईएसफ डीआईजी हम लोगों को बुलाकर सम्मानित कर रहे हैं।
इस अवसर पर सीआईएसएफ कमांडेंट शेखर सहित कई अधिकारी मौजूद थे।