उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की मासिक बैठक में दिए गए की निर्देश
मनीष रंजन की रिपोर्ट
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्यों को झारखंड गोवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम 2011 की विस्तृत जानकारी दी गई। उपायुक्त द्वारा उक्त नियमावली का सख्ती से पालन करने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा एनिमल बर्थ कंट्रोल रूल्स 2023 के बारे में जानकारी दी गई। उपायुक्त द्वारा नगर आयुक्त, धनबाद नगर निगम को आवारा पशुओं का बंध्याकरण कार्य हेतु युक्त नियम का पालन करने हेतु निर्देश दिया गया।
जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला अंतर्गत संचालित वैसे पेट शॉप/डॉग ब्रीडर को चिन्हित किया जाना है जहां जीवित पशु पक्षी का क्रय विक्रय होता है एवं उक्त डॉग ब्रीडर/ पेट शॉप को राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड से निबंधित करना अनिवार्य है। इस हेतु उपायुक्त महोदय द्वारा नगर आयुक्त धनबाद को निर्देश दिया गया कि जिला अंतर्गत पशु पक्षी का प्रजनन क्रय विक्रय कर रहे संस्थाओं को चिन्हित कर जिला पशुपालन पदाधिकारी को सूचित करें ताकि उक्त संस्थाओं का निबंधन कराया जा सके। अन्य क्षेत्रों में गैर निबंध अथवा अवैध डॉग ब्रीडर को चिन्हित करते हुए सभी थाना प्रभारी जिला अंतर्गत को निर्देश दिया जाएगा।
उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने इसके अतिरिक्त पशु चिकित्सकों एवं पशुपालन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि गोवंश के घायल होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल उनके चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये।साथ ही उन्होंने पशुपालन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि प्रति माह वह जितने भी गौशाला हैं उनका भ्रमण कर वहां की बुनियादी सुविधाओं की कमियों से अवगत कराएं, ताकि कमियों को पूरा किया जा सके। सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को नगर निगम द्वारा पकड़ने हेतु नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया।
गौशाला संचालक के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि गौ सेवा आयोग से जो सब्सिडी मिलती थी वह पिछले लगभग 5 वर्षों से बंद है, जिससे उन्हें गौशाला चलाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले को उपायुक्त ने पशुपालन पदाधिकारी को निष्पादन हेतु सहयोग करने को कहा गया।
आज की बैठक में उपायुक्त श्री वरुण रंजन, नगर आयुक्त श्री सत्येंद्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं गौशाला से संबंधित प्रतिनिधि मौजूद रहे।