आइआइटी-आइएसएम गेट से लेकर हीरापुर तक धनबाद नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानों को हटाया
चंदन पाल की रिपोर्ट
आज धनबाद नगर निगम ने दुर्गा पूजा को देखते हुए शहर को साफ और अतिक्रमण मुक्त रखने को लेकर शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जिसमे सड़क किनारे से अवैध दुकानों को जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया साथ ही सड़क के दूसरे साइड के दुकानदारों को तीन दिनों का समय दिया गया। निगम की इस कार्रवाई पर दुकानदारों ने विरोध किया। आज निगम के द्वारा धनबाद आईआईटी आईएसएम गेट से लेकर हीरापुर तक धनबाद नगर निगम की टीम सुबह अतिक्रमण हटाने पहुंची। यह कार्रवाई सैकड़ो दुकानदारों को पहले ही नगर निगम द्वारा नोटिस दिया गया था उसके बाद हुई। नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण को खुद हटा ले अन्य्यथा नगर निगम कार्रवाई करेगी। निगम के द्वारा कई अवैध दुकानों को तोड़ा गया साथ ही सड़क के दूसरे साइड के दुकानदारों को तीन दिन का समय दिया गया ताकि दुर्गा पूजा में शहर को साफ और अतिक्रमण मुक्त रखा जा सके। नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि नगर निगम लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है। कई दुकानदारों को पहले ही नोटिस दिया गया था कि सड़क किनारे से अपनी दुकान हटा लें। आज जो दुकानदार अपनी दुकान सड़क के किनारे से नही हटाये उसपर कार्रवाई की गई।