संगीत सुरभि एवं बीसीसीएल द्वारा दुर्गतिनाशिनी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

संगीत सुरभि द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर दुर्गा दुर्गतिनाशिनी संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

धनबाद: रविवार की शाम नवरात्रि के शुभ अवसर पर संगीत सुरभि और भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के तत्वाधान में दुर्गा दुर्गतिनाशिनी नृत्य नाटिका का आयोजन कोयला नगर सामुदायिक भवन में किया गया ।
कार्यक्रम का उदघाटन बीसीसीएल के निदेशक(वित्त) श्री राकेश सहाय , सिंफर के पूर्व निर्देशक डॉ अमलेंदु सिन्हा, क्रेडो वर्ल्ड की प्रिंसिपल श्रीमती र्शर्मिला सिन्हा, संगीत सुरभि के इंद्रजीत चटर्जी,संजय सेन गुप्ता, विकास कांति खान, हराधन मंडल, करुणामय मुखर्जी, बरणाली सेन गुप्ता, सुदीप्ता चटर्जी ,बी सी सी एल के तरफ पी एस चाँद, गौतम दत्ता, उत्तम चौधरी ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
मंच संचालन किरण और शुभोश्री पटनायक ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत नवदुर्गे गीत से हुई जिसमें संघमित्रा रॉय, अरुणा परुई, बोनानी चौधरी, संजुला बाजपेयी, इशानी आचार्य की अहम भूमिका रही।

देवी दुर्गा पर आधारित नृत्य नाटिका नारी शक्ति और शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य पर आधारित रही जिसमें बीसीसीएल एवं संगीत सुरभि के कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम में दीपक कुमार सिंह,भास्कर रंजन डे, बिजित रॉय, सुतापा सेन गुप्ता, कुशान सेन गुप्ता, कुमकुम बनर्जी, रीता चाँद ,रिसान सेन गुप्ता और अन्य कलाकारों ने प्रस्तुति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *