उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएमएफटी की बैठक में 350 करोड़ की योजनाओं को पारित किया गया

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट न्यास परिषद की बैठक उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में सपन्न हुई।बैठक में उपायुक्त के आलवे डीडीसी शशिप्रकाश सिंह, सांसद सीपी चौधरी, विधायक ढुलू महतो, राज सिन्हा,अपर्णा सेन गुप्ता,पूर्णिमा नीरज सिंह ,जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह, उपाध्यक्ष सहित जिला परिषद सदस्य एवं प्रमुख उपस्थिति रहे।

बैठक में जिले के विकास को लेकर सभी ने अपनी बात रखी।
विधायक ढुलू महतो ने कहा कि डीएमएफटी फंड का खर्च जिला स्तर से होना चाहिए। राज्य सरकार को योजनाएं भेजने पर देरी होती है।

वही सांसद सीपी चौधरी ने कहा कि एक करोड़ से अधिक राशि के योजनाओं को भी जिला स्तर से पारित करने का काम किया जाना चाहिय। इससे विकास को गति मिलेगी।

उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि बैठक में 350 करोड़ की योजनाओं को पारित किया गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना सहित सभी विभाग के लिये फंड की व्यवस्था किया गया है। समय पर पारित योजना धरातल में उतरे इसपर पूरी निगरानी रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed