लिंडसे क्लब रोड में काली पूजा के 11वें वर्ष का उद्घाटन
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद :- लिंडसे क्लब रोड स्थित सार्वजनिक श्याम पूजा कमेटी द्वारा 11वा साल काली पूजा आयोजन किया जा रहा है काली पूजा का उद्घाटन अतिरिक्त उपायुक्त आयकर टीडीएस श्री संजीत कुमार मित्रा ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी काली पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर श्री मित्रा को बुके देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।
पूजा समिति के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता सोमनाथ चटर्जी ने बताया यह पूजा का 11वां वर्ष है।सदस्य के आर्थिक सहयोग से ही काली पूजा किया जाता है। बाहर से हम लोग चंदा नहीं लेते हैं। रात भर सभी आने वाले भक्तों को भोग वितरण किया जाता है।