ट्रांसफार्मर से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए उसे घेरने की कुमार मधुरेंद्र सिंह की मांग को विधुत विभाग ने संज्ञान में लिया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद में सितंबर महीने में बिजली ट्रांसफार्मर के पास अर्थिंग से करंट आने से एक बच्चे की मौत होने के बाद धनबाद के समाजसेवी एवं लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने झारखंड के प्रधान सचिव सह अपर मुख्य सचिव सह झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर ईमेल कर धनबाद के विधुत वितरण निगम के अंतर्गत आने वाले सभी ट्रांसफार्मर की घेराबंदी कराने की मांग की थी। इस विषय को लेकर अनंत सोच लाइव ने भी प्रमुखता से उठाया था।व्यवसायिक एवं आवासीय क्षेत्रों में लगे ट्रांसफार्मर के चारों तरफ अवरोध कर उसे लोगों के लिए सुरक्षित रख कर छोटी बड़ी घटनाओं को रोका जा सकता है। देश के कई राज्यों में इस तरह का प्रयास सफल है। ट्रांसफार्मर से अकस्मात लाइटनिंग की घटनाएं अक्सर देखा जाता है। कुमार मधुरेंद्र सिंह की मांग पर जेवीवीएनएल ने धनबाद के महाप्रबंधक को इस विषय पर आदेश दिया है। इसी के फलस्वरूप धनबाद विधुत विभाग के पदाधिकारियों ने समाजसेवी कुमार मधुरेंद्र सिंह से संपर्क कर संबंधित विषय पर चर्चा की है। कुमार मधुरेंद्र सिंह ने अनंत सोच लाइव न्यूज पोर्टल को जानकारी दी है कि ट्रांसफार्मर को घेर कर लोगों को सुरक्षित रखने को लेकर विधुत विभाग सजग हो रहा है तथा उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में ट्रांसफार्मर को घेरने की प्रक्रिया शुरू हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed