बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद : भारतीय संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की पुण्य तिथि पर नेशनल फाउंडेशन ऑफ अंबेडकर मिशन के लोगों ने बुधवार को धनबाद डीआरएम चौक के समीप स्थापित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर फूलमाला अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और डॉ भीमराव अंबेडकर जी अमर रहे के नारे लगए।
नेशनल फाउंडेशन ऑफ अंबेडकर मिशन के अध्यक्ष शशि भूषण कुमार ने मीडिया को बताया कि भारत में हमारा संविधान ही हमें मौलिक अधिकार देता है। यहां विविधता में समानता है। साथ ही उन्होंने बताया कि संविधान और शिक्षा की बदौलत भारत में छुआ छूत जैसी विकराल बीमारी को भारत जैसे देश से समाप्त किया। इसलिए शिक्षा ही सर्वोपरी है। आज भी दलित और पिछड़ा वर्ग अपने बच्चो को शिक्षित करने में असमर्थ है। बाबा साहेब ने उस समय अपने संघर्ष से शिक्षा को ग्रहण किया और शिक्षा की बदौलत इतने बड़े मुकाम पर पहुंचे जो गर्व की बात है।