11 वर्ष पूर्ण होने पर श्याम ध्वजा पदयात्रा तथा भजन संध्या का आयोजन दिनांक 22-12-2023 को पार्क मार्केट चिल्ड्रेन पार्क में

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

गौरवशाली 11 वर्ष (132 वां माह) पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर श्री श्याम ध्वजा पद यात्रा, हीरापुर के तत्वावधान में आगामी 22 दिसम्बर 2023,शुक्रवार को हीरापुर पार्क मार्केट स्थित पार्क प्रांगण में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी समिति के अध्यक्ष श्री कृष्णा अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि उक्त भजन संध्या कार्यक्रम में पूरे देश भर में विख्यात सुप्रसिद्ध भजन गायिका बरेली निवासी अंजलि द्विवेदी,अमृतसर पंजाब से तेज़ी ब्रदर्स एवं धनबाद के स्थानीय भजन गायक विवेक अग्रवाल अपने अपने भजनों से कोयलांचल के समस्त श्याम प्रेमियों को भाव भिभोर कर श्रीश्याम प्रभु को रिझाने का प्रयास करेंगे।

श्री श्याम ध्वजा पद यात्रा समिति द्वारा कार्यक्रम की सफलता एवं भव्यता हेतु पूरे जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। श्याम प्रेमियों के सुविधा हेतु भजन स्थल पर बाधा रहित डोम पंडाल, बुजर्गों के लिए सोफा एवं कुर्सियों, पेयजल,अस्थायी प्रसाधन,आकस्मिक चिकित्सा केंद्र के साथ साथ उपस्थित सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की भी व्यवस्था की जा रही है।

कार्यक्रम में श्रीश्याम प्रभु का भव्य दरबार, मनोहारी श्रृंगार, पुष्प वर्षा, चाँदी निशान के साथ साथ छप्पन भोग, गोंद लड्डू भोग, पान भोग, बुंदिया सवामणी, श्रीश्याम रसोई इत्यादि भी चढ़ाया एवं लगाया जाएगा।

श्रीश्याम ध्वजा पद यात्रा के तत्वावधान में 22 दिसम्बर को ही प्रातः 06 बजे 1111 (ग्यारह सौ ग्यारह) निशान लेकर श्रीश्याम सेवक हीरापुर स्थित श्याम मंदिर से झरिया में विराजे श्रीश्याम प्रभु के चरणों मे अर्पित करेंगे। उक्त निशान शोभा यात्रा में लगभग दो हजार श्याम प्रेमियों के शामिल होने की संभावना है। शोभा यात्रा के आगे आगे 21 स्कूटी में नारी शक्ति आगे आगे भगवा साफा, पट्टी या झंडा लिए चलेंगी। भजनों की वर्षा में भींगेते हुए श्याम प्रभु की आराधना करते करते सभी निशान यात्री पैदल ही धनबाद झरिया मुख्य मार्ग से श्याम मंदिर झरिया तक जाएंगे।

भजन संध्या कार्यक्रम के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल,सचिव विनय अग्रवाल,कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल के साथ साथ एक समिति का भी गठन किया गया है। जिसमें कृष्णा अग्रवाल, रमेश रिटोलिया, सूरजभान अग्रवाल, बासुदेव कारिवाल, ऋषिपाल अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, संजय गोयल, संदीप कटेसारिया ढिल्लू, विनय अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, रविन्द्र गोयल, पंकज भुवानिया, ललित अग्रवाल, दिनेश मोदी,अजय तायल, संकित मित्तल,अरुण केजरीवाल,मोहित अग्रवाल,अजय मित्तल, विकास अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, ललित मोदी, राजीव जिन्दल, अंजनी सिंघल, राजकुमार साव,विकाश सिंह चौधरी, दिलीप गोयल, सन्नी अग्रवाल,आशीष जिंदल,राघव अग्रवाल, परमानन्द राय आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed