समावेशी शिक्षा के तहत केंद्रीय विद्यालय-2 के विद्यालय ने पहला कदम स्कूल में मनाया बैग लेस डे उत्सव
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद :जगजीवन नगर स्थित दिव्यांगों बच्चों के स्कूल पहला कदम में समावेशी शिक्षा के तहत पहला कदम स्कूल के बच्चे केंद्रीय विद्यालय -2 के सामान्य बच्चों के साथ बैग लेस डे का उत्सव मनाया। पहला कदम स्कूल के बच्चों ने केंद्रीय विद्यालय के सामान्य बच्चों के साथ गाना गया और डांस किया। दिव्यांग बच्चों के सीपी, एमआर, पीएच, एचआई, डाउन सिंड्रोम ऑटिज्म जाकर देखा। प्रियंका जोशी से मिल के केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थी काफी उत्साहित हुए और एचआई बच्चों से सांकेतिक भाषा में अल्फाबेट सीखा। पहला कदम की सचिव श्रीमती अनिता अग्रवाल ने कहा कुछ समय के लिए तो महसूस हुआ कि दिव्यांग बच्चे बिल्कुल सामान्य बच्चों की तरह व्यवहार कर रहे हैं। पहला कदम के दिव्यांग बच्चे केंद्रीय विद्यालय 2 के छात्रों के साथ बहुत घुल मिल आपस में हंस बोल रहे थे। पहला कदम स्कूल में केंद्रीय विद्यालय 2 के प्रिंसिपल मुकेश कुमार, शिक्षिका माधुरी मिश्रा, अंजू,नीतू मेहता, हिमांशी, रंजीत कुमार शर्मा ने काफी सहयोग दिया। पहला कदम के शिक्षक, शिक्षिकाएं भी केंद्रीय विद्यालय स्कूल की टीम के भ्रमण से उत्साहित थे।