पहल कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने ओजोन गैलेरिया एवं सोनोटेल होटल में क्रिसमस डे मनाया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद:सोमवार को पहला कदम स्कूल के सौ से अधिक दिव्यांग बच्चों ने ओजोन गैलरिया मॉल के पहले तल्ले के कार्यक्रम स्थल में क्रिसमस डे के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। प्रत्येक वर्ष की भांति फिर सोनोटेल होटल के सभागार में नाच गाना गाकर मस्ती कर क्रिसमस डे मनाया। पहला कदम की सचिव श्रीमती अनीता अग्रवाल ने बताया कि पहला कदम का हमेशा यह प्रयास रहता है कि स्कूल के दिव्यांग बच्चे हर फेस्टिवल को सेलिब्रेट करें। इनको भी सामान्य बच्चों की तरह खुशियां और अधिकार मिले। इस तरह के मनोरंजक कार्यक्रम से बच्चों को उत्साह एवं खुशियों के साथ फिजिकल एवं मेंटल ग्रोथ को विकसित करना सर्वप्रथम उद्देश्य है। क्रिसमस डे के इस कार्यक्रम में बच्चों की खुशियों का पूरा श्रेय सोनोटेल होटल के मैनेजर आरको घोष को जाता है जो प्रत्येक वर्ष ओजोन गैलेरिया मॉल और सोनोटेल होटल में इन बच्चों को आमंत्रित कर समाज के साथ जोड़ने का कार्य करते हैं। होटल की तरफ से उन्हें नाश्ता, लंच, पुरस्कार और उपहार दिया गया।
वहां उपस्थित सोनोटेल होटल के राजू प्रसाद, रजनीश शर्मा, सुमित कुमार गुहा, तुलसी महतो ने दिव्यांग बच्चों की आश्चर्यजनक प्रस्तुतियों की प्रशंसा की और अपने अलग अलग उत्साह वर्धक बातें कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *