धनबाद के नये एसएसपी ने जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ नये समाहरणालय में बैठक की
मनीष रंजन की रिपोर्ट
फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं धनबाद के नव पदस्थापित वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हदीप पी जनार्दनन के साथ पहली बैठक नये समाहरणालय स्थित पुलिस सभागार में हुई। बैठक में धनबाद क्षेत्र के अंतर्गत व्यवसाय करने वाले अपने अपने क्षेत्र की समस्याओ की चर्चा की गई। धनबाद में बढ़ते अपराध एवं रंगदारी को लेकर विशेष चर्चा की गई।
एसएसपी ने चैंबर के तरफ से सभी दुकानदारों को मोबाइल फोन काॅल एवं व्हाटस्एप्प मैसेज के आने पर बगैर अतिरिक्त डर के पुलिस को सहयोग करने की अपील की। उन्होंने चैंबर के तरफ से पुलिस को अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने के दरम्यान आत्मीयता के साथ दोस्ताना व्यवहार रखने की अपील की। उन्होंनें प्रत्येक थाना में जनसहयोग समिति के गठन की बात कही तथा उस समिति में स्थानीय चैंबर के पदाधिकारियों को भी रखने की बात कही।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक चैंबर क्षेत्र में एक पुलिस क्यूब बनाने के लिए चैंबर से अपील की ताकि उस क्षेत्र के गश्ती दल को वहां पर बैठने की सुविधा दी जा सके। शहर के प्रमुख मार्केट क्षेत्र के क्यूब में स्थायी रूप से पुलिस की ड्यूटी होगी। धनबाद शहर के पार्क मार्केट, हीरापुर स्थित विवेकानंद चौक में वर्षों पहले बने क्यूब में पुलिस की ड्यूटी देने की बात कह दी है।
शहर के मार्केट क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढाने को लेकर मौखिक आदेश भी उन्होंनें दिया। कृषि बाजार क्षेत्र तथा शहर के मुख्य मार्केट में शाम में विशेष गश्ती की जायेगी। एसएसपी ने मार्केट क्षेत्र में सार्वजनिक रूप से कैमरा लगाने की अपील की।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने धनबाद की कानून व्यवस्था की सुधार को लेकर छह महीने की प्लानिंग की है। व्यवसायियों के द्वारा आर्म्स लाइसेंस निर्गत करने में देरी की बात पूछने पर उन्होंने चैंबर के द्वारा पहल करने पर अपने स्तर से स्वीकृत करने में देरी नहीं होगी।
बैठक में एसएसपी श्री हदीप पी जनार्दनन, सिटी एसपी श्री अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, डीएसपी लाॅ एंड ऑर्डर श्री अरविंद कुमार बिन्हा, डीएसपी हेडक्वार्टर वन श्री अमर कुमार पांडेय, डीएसपी बाघमारा श्रीमती निशा मुर्मू एवं डीएसपी सिंदरी उपस्थित थे।
आज की इस विशेष बैठक में फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका, महासचिव श्री अजय नारायण लाल, संरक्षक श्री राजेश गुप्ता, धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर के सचिव श्री विनोद अग्रवाल, हटिया चैंबर के अध्यक्ष श्री मनोरंजन सिंह, सचिव श्री श्रीकांत सौंडिक, पुराना बाजार चैंबर के सचिव श्री श्रीकांत अग्रवाल, बैंक मोड़ चैंबर के सचिव श्री लोकेश अग्रवाल, बरवाअड्डा चैंबर के सचिव श्री पप्पू सिंह, श्री रमाशंकर बराट,खाद्यान्न व्यवसायी संघ के श्री विनोद गुप्ता, श्री विकास कंध्वे, रांगाटांड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री संजय माकन, सरायढेला चैंबर के श्री अशोक ओझा, श्री कालीचरण प्रसाद, कतरास चैंबर के श्री विजय तुलस्यान, डीएमडीए के श्री कौशल सिंह, मटकुड़िया चैंबर के श्री दिलीप सुभीकी, लोयाबाद चैंबर के सचिव श्री सुनील पांडेय, केंदुआ चैंबर के श्री गोविंद राउत, पुटकी चैंबर के श्री मुर्तजा अंसारी, श्री विजय शर्मा, बाजार समिति चैंबर के अध्यक्ष श्री जितेंद्र अग्रवाल, सचिव श्री गौरव गर्ग सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।